लखनऊ को मिले 20 नए अंपायर और चार स्कोरर, परीक्षा उत्तीर्ण कर कोमल और मान्या बनीं महिला अंपायर

# ## Game

 क्रिकेट जगत के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब शहर को 20 नये अंपायर और चार स्कोरर मिले। इनमें कोमल होरा और मान्या मिश्रा ने महिला अंपायर के रूप में अपना नाम दर्ज कराकर खास पहचान बनाई। अब ये सभी अंपायर और स्कोरर स्थानीय व राज्य स्तरीय क्रिकेट मुकाबलों में जिम्मेदारी निभाएंगे।

अंपायर और स्कोरर्स कमेटी के चेयरमैन नईम चिश्ती ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 67 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 20 प्रतिभागी अंपायर परीक्षा में सफल हुए, जबकि 20 स्कोरर अभ्यर्थियों में से केवल चार ही पास हो सके। अंपायरिंग परीक्षा में कोमल होरा ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मान्या मिश्रा ने भी सफलता प्राप्त कर लखनऊ की महिला अंपायरों की सूची में शामिल होने का गौरव पाया।

सफल अंपायरों में अब्दुल हादी, आदित्य सिंह, अंबिकेश्वर मिश्रा, अमित सिंह, अनिल अरोरा, जितेंद्र पटेल, लक्ष्य तिवारी, मनीष कुमार, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शुएब कमाल, प्रतीक गुप्ता, रॉबिन राठौर, रुद्र प्रताप सिंह, सत्यम साहू, सूर्यकांत मणि मिश्रा और योगेश चंडक शामिल हैं। वहीं स्कोरर परीक्षा में आकाश तिवारी, अनुभव सिंह, कुमार हर्ष और तन्वीरुल इस्लाम सफल रहे।

नईम चिश्ती ने बताया कि सीएएल का उद्देश्य शहर में क्रिकेट के ढांचे को और सुदृढ़ करना है, ताकि हर स्तर पर प्रशिक्षित अंपायर और स्कोरर उपलब्ध रहें। उन्होंने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इससे लखनऊ में क्रिकेट संचालन और अधिक पारदर्शी व पेशेवर बनेगा।