सऊदी में लखनऊ की इंजीनियर बेटी की मौत, पति समेत ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

# ## International

चिनहट के मल्हौर इलाके में रहने वाले एसआई शेर अली खान की इंजीनियर बेटी ऐनम की सऊदी अरब के जेद्दा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ऐनम की 18 दिसंबर 2025 को मौत हुई थी। मंगलवार को उसका शव लखनऊ पहुंचा।पिता ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए चिनहट थाने में तहरीर दी है। चिनहट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चिनहट के मल्हौर निवासी एसआई शेर अली खान के अनुसार उनकी बेटी ऐनम खान ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया था। उसका निकाह 10 अप्रैल 2025 को रायबरेली निवासी मो. आमिर खान से हुआ था। आरोप है कि निकाह में मांग के अनुसार 14 तोला सोना, पांच चांदी की पायल, करीब तीन लाख रुपये का फर्नीचर, तीन लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक लाख रुपये का घरेलू सामान दिया गया था।

पीड़ित का कहना है कि दहेज में इनोवा कार की भी मांग की गई थी, लेकिन हैसियत के अनुसार उन्होंने सेल्टॉस कार दी। आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही ऐनम को ताने दिए गए कि इनोवा क्यों नहीं दी गई और कार पति के नाम क्यों नहीं खरीदी गई।

आईफोन तोड़ा, फिर जेद्दा चला गया पति

आरोप है कि गुस्से में पति आमिर ने ऐनम का आईफोन तोड़ दिया। इसके बाद वह 19 अप्रैल 2025 को सऊदी अरब के जेद्दा चला गया। जून 2025 में उसने ऐनम को भी जेद्दा बुला लिया। वहां पति, उसके भाई और दो बहनोइयों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने 20 लाख रुपये नकद की मांग की। पीड़ित पक्ष ने जमीन बेचकर रकम जुटाने का आश्वासन दिया, इसके बावजूद ऐनम की प्रताड़ना बंद नहीं हुई। वह अक्सर फोन कर मां को अपने साथ हो रही हरकतों की जानकारी देती थी। अक्टूबर 2025 में ऐनम जेद्दा से अपने मायके चिनहट आई थी और परिवार को पूरी घटना बताई थी। 19 अक्टूबर 2025 को वह दोबारा जेद्दा चली गई। आरोप है कि वहां पहुंचते ही फिर से उत्पीड़न शुरू हो गया। ऐनम भारत न लौट सके, इसके लिए आरोपितों ने उसका पासपोर्ट छीनकर अपने पास रख लिया।

फोन नहीं उठा, फिर मिली मौत की सूचना

18 दिसंबर 2025 को ऐनम की मां ने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। पति और अन्य ससुरालियों ने भी कॉल रिसीव नहीं की। इस पर शेर अली खान ने सऊदी अरब में रहने वाले अपने परिचित फैजान को ऐनम के घर भेजा। वहां जाकर पता चला कि ऐनम की मौत हो चुकी है और मौके पर पुलिस मौजूद है। आरोप है कि उनकी बेटी को लटका कर मारा गया।इसके बाद सऊदी अरब पुलिस से शव भारत भेजने का अनुरोध किया गया। मंगलवार को ऐनम का शव लखनऊ पहुंचा। चिनहट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।