लखनऊ: मां बेटे की हत्या का मामला:पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो हत्यारोपी बेटी फफक पड़ी

Lucknow
  • रेलवे अधिकारी ने गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया
  • शनिवार को अवसादग्रस्त बेटी ने अपनी मां व भाई को मारी थी गोली

(www.arya-tv.com)रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी की पत्नी और बेटे के शव का रविवार को राजधानी लखनऊ में पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद जब शव घर लाया गया तो रेलवे अधिकारी की मां रोते हुए बेहोश हो गई। वहीं, अपनी नानी के साथ कमरे में बंद रही हत्यारोपी बेटी एक बाहर बाहर आई और मां..मां.. कहकर बिलखने लगी। यह दृश्य देखकर आरडी बाजपेयी की आंखों से भी आंसू निकल आए। उन्होंने श्मशान घाट पर पहले बेटे के चिता को मुखाग्नि दी फिर पत्नी मालिनी का अंतिम संस्कार किया। बाजपेयी ने गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

विवेकानंद मार्ग स्थित रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेयी के आवास पर कोरोना महामारी के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया, इसके बाद भैंसाकुंड ले जाया गया। इस दौरान आरडी बाजपेयी काफी देर तक अपने 20 साल के बेटे सर्वदत्त उर्फ शरद के शव को निहारते रहे। पास ही सुहागिनों की तरह श्रृंगार में पत्नी मालती का शव था। बाजपेयी ने कहा कि उनका एक तिनके की तरह पूरा परिवार बिखर गया। यह कहते ही वे फूट फूटकर रोने लगे।

नाबालिग बेटी अपनी नानी के साथ कमरे में ही रही बंद

इससे पहले जब शव सरकारी आवास पर पहुंचा तो अफसर की मां की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। वह बेहोश होने लगी। वहीं, हत्याकांड को अंजाम देने वाली नाबालिग बेटी अपनी नानी के साथ कमरे में ही बंद रही। तीन बार बाहर निकाला गया तो सिर्फ मां…मां के बोल उसके मुंह से निकले।

अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के बेटे और पत्नी की गोली मारकर हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त मध्य सोमेन वर्मा ने रविवार को बताया कि रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की तहरीर पर गौतम पल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें अभियुक्त के तौर पर किसी का नाम नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि गौतम पल्ली इलाके में शनिवार को वरिष्ठ रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेई की पत्नी मालिनी बाजपेई (45) और बेटे शरद (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद इसका खुलासा करते हुए दावा किया था कि बाजपेई की नाबालिग बेटी ने ही अपनी मां और भाई की हत्या की है।