पीएफआई सदस्यों से जेल में मिलने पहुंची चार संदिग्ध महिलाएं:पुलिस ने पकड़ा

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) की रविवार को देश विरोधी गतिविधियों को लेकर होने वाली प्लानिंग जिला जेल प्रशासन की सतर्कता से फेल हो गई। जब जेल में बंद पीएफआई के सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज से मिलने के लिए कोविड की फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर पहुंची चार महिलाओं को पकड़ लिया गया। गोसाईगंज पुलिस चारों संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है।
जेल प्रशासन के मुताबिक एटीएस ने फरवरी 2021 में कश्मीर निवासी पीएफआई के सदस्य बदरुद्दीन और फिरोज को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा था। जेलर अजय राय ने ड्यूटी के दौरान रविवार चार महिलाओं पर उस वक्त शक हुआ। जब चारों खुद को पीएफआई के सदस्य का रिश्तेदार बताते हुए मिलाई पर्ची के साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट और आइडी कार्ड भेजे। जबकि इतने दिनों से कोई मिलने नहीं आया था, ऊपर से पुलिस कमिश्नर की तरफ से अलर्ट जारी था कि इन लोगों से कभी भी कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। लिहाजा इनको पेशी पर ले जाते वक्त भी सतर्कता बरती जाए। इसको देखते हुए रिश्तेदार बताने वाली महिलाओं की कोविड की रिपोर्ट की जांच की गई तो फर्जी निकली। जिसके बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक आशीष तिवारी को सूचना दी गई। उनके निर्देश के बाद चारों को गोसाईगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गुड़गांव से कराई थी एक आरटीपीसीआर की बनाई तीन फर्जी कापी
जेल अधीक्षक ने बताया चारों महिलाओं की आरटीपीसीआर रिपोर्ट गुड़गांव की एक लैब की थीं। लैब से संपर्क किया गया। इसेक बाद चारों की रिपोर्ट लैब मेल की गई। जिसके बाद जानकारी हुई कि चार में से सिर्फ एक महिला का सैंपल लैब में आया था। बाकी की रिपोर्ट फर्जी हैं। जिसको देखते हुए चारों महिलाओं के विषय में उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। एसीपी गोसाईगंज श्वेता चौधरी ने बताया कि जेलर अजय राय की तहरीर पर चारों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चारों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
23 सितंबर की पेशी से पहले जारी हुआ था अलर्ट
जेलर अजय राय ने बताया कि 23 सितंबर को दोनों बंदियों की पेशी थी। इसके पहले पुलिस कमिश्नर की तरफ से अलर्ट जारी हुआ था कि दोनों पीएफआई बंदियों की कोर्ट में पेशी के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसके चलते विशेष सतर्कता बरती जाए। जिसके बाद से दोनों के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी।