(www.arya-tv.com) लखनऊ कोर्ट में मारे गए संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की फरार पत्नी से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। पायल माहेश्वरी ने इसमें खुद की हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा मांगी है। साथ ही, गिरफ्तारी से राहत मांगते हुए पति के अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति मांगी है।
पायल की इस याचिका पर यूपी सरकार ने कहा है कि पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पायल को राहत देने पर उसे एतराज नहीं है। पायल गैंगस्टर एक्ट में वांटेड है। इसलिए उसने गिरफ्तारी से राहत की मांग की है। इस मामले में शुक्रवार को कोर्ट सुनवाई करेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह शूटआउट में गोली लगने से घायल बच्ची 18 महीने की बच्ची लक्ष्मी को देखने के लिए केजीएमयू पहुंचे। बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उसकी मां को सांत्वना दी। डॉक्टरों से बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। बच्ची के सीने में गोली धंसी है। उसकी हालत गंभीर है।
LIVE अपडेट्स…
- गुरुवार सुबह 10 बजे DG स्पेशल प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। उन्होंने कोर्ट शूटआउट की रिपोर्ट सीएम को दी।
- जेल की सुरक्षा को लेकर शासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी। इसमें प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, डीजी एलओ शामिल होंगे। कोर्ट रूम, कोर्ट परिसर की सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा।
- लखनऊ कोर्ट में भारी पुलिस तैनात है। आसपास की दुकानें बंद हैं। सन्नाटा है। वकीलों ने आज हड़ताल का ऐलान किया है।
- यूपी पुलिस ने सभी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, हार्डकोर क्रिमिनल की निगरानी और सीसीटीवी भी चेक करने को कहा है।
-
जीवा को 6 गोलियां मारी, शरीर पर 14 होल
बुधवार को कोर्ट में पेशी पर आए जीवा को हमलावर ने 6 गोलियां मारी। देर रात हुए पोस्टमॉर्टम में इसका खुलासा हुआ है। हमलावर ने शॉर्प शूटर की तरह जीवा पर हमला किया। निशाना इतना सटीक था कि मैग्नम अल्फा .357 बोर रिवॉल्वर से चली सभी गोलियां उसे लगी। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, बॉडी पर बुलेट के 16 एंट्री-एग्जिट प्वाइंट है। 6 गोलियां सीने में लगी। सभी पार हो गई। 12 होल इसके हैं। जबकि हाथ सीने में लगाने पर उसमें भी होल हो गया। यानी, 4 और होल।पीएम रिपोर्ट के अनुसार, जीवा का वजन 76 किलो था। बलरामपुर अस्पताल उसे ब्रॉट डेड लाया गया था। आशंका है कि जीवा के शरीर से पार हुई गोलियां ही सिपाही और 18 महीने की बच्ची को भी लगी। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
कैसरबाग की एससी/एसटी कोर्ट में बुधवार दोपहर 3.50 बजे जीवा की वकील की ड्रेस में आए एक हमलावर ने हत्या कर दी थी। हमलावर को मौके से वकीलों ने पकड़ लिया था। उसकी पिटाई की। हमलावर का नाम विजय यादव उर्फ आनंद है। वह जौनपुर का रहने वाला है। उसने हत्या क्यों की? यह अभी पता नहीं चल पाया है।