(www.arya-tv.com) जातीय नर संहार के शिकार परिवार से मिलने बिहार के बेलछी गांव में इंदिरा गांधी हाथी पर बैठ कर गई थी. पानी और कीचड़ भरे रास्तों वाले इस गांव में पहुंचने का और कोई साधन था ही नहीं. लिहाजा पूर्व प्रधानमंत्री ने हाथी का सहारा लिया. इमरजेंसी के बाद अगस्त 1977 में उन्हें फिर से अपनी जमीन तलाशने का मौका यहीं से मिला. गांव में दलित समुदाय के 14 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से दलित और अल्पसंख्यकों के सहारे फिर से इंदिरा गांधी ढाई साल बाद फिर से सत्ता में वापस लौट सकी. बेलछी नालंदा सीमा से लगा एक गांव है. इस यात्रा की चर्चा दुनिया भर में हुई. सत्ता में आने के बाद भी इंदिरा गांधी ने दलितों और अल्पसंख्यकों का खास खयाल रखा. लोकसभा चुनाव के वक्त से ही उनके पोते राहुल गांधी भी दलितों पिछड़ों की आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग भी की. हांलाकि बीएसपी जैसी पार्टियों ने उनकी पहल को सिर्फ जुबानी करार देकर खारिज करने की कोशिश की. लेकिन अब राहुल गांधी दलित वर्ग के पीडितों के लिए व्यक्तिगत पहल भी कर रहे हैं.
रायबरेली जा कर पीड़ित परिवार से मिले
राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र में अर्जुन पासी नाम के एक दलित की हत्या कर दी गई. उसके परिवार से मिलने राहुल गांधी रायबरेली पहुंच गए. परिवार को सांत्वना देने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है. बीते 11 अगस्त को की गई इस हत्या के आरोपी के तौर पर विशाल सिंह को बताया जा रहा है. राहुल गांधी ने पत्र में लिखा है कि आरोपी को राजनैतिक संरक्षण मिलने के कारण अब तक गिरफ़्तारी नहीं की गई है. उन्होंने ये भी लिखा है कि दो सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी गिरफ़्तारी न होने से पीड़ित दलित समाज में भय व्याप्त है.
अब सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा
परिवार से मिलने के बाद इसी मसले को लेकर राहुल गांधी ने डीएम एसपी से बात की थी. उन्होंने मामले पर चिंता जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि एक अत्यंत गरीब शोषित दलित परिवार को न्याय से वंचित रखा जा रहा है. परिवार को न्याय दिलाने और जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए राहुल ने ये भी लिखा है कि इस बारे में की गई कार्रवाई के बारे में उन्हें भी सूचित किया जाय.
पुलिस अत्याचार की शिकार महिला का हाल जाना
इसी तरह से राहुल ने कटनी में पुलिस अत्याचार की शिकार बुजुर्ग महिला का हाल जाना. कटनी में रेलवे पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला और उसके नाबालिग पोते की पिटाई की थी. वे पीड़ित महिला से फोन पर बात करने वाले हैं. इसके लिए कांग्रेस नेता जीतू पटवारी महिला के पास जा रहे हैं और फोन से उसकी राहुल गांधी से बात कराएंगे. बुजुर्ग दलित महिला और उसके पोते की पिटाई का मामला वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है. जीआरपी ने अपने थाने में महिला और उसके पोते को पीटा था. वीडियो साल भर पुराना है. लेकिन इसके सामने आने के बाद से दलित समाज में गुस्सा है. इस मसले को कांग्रेस ने जोर शोर से उठाया है.