‘हर जनसेवक आमजन से व्यवहार ठीक रखें’, जनता दर्शन के दौरान CM योगी ने अधिकारियों को दी नसीहत

# ## UP

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ के दौरान राज्य भर से आये लोगों की शिकायतें सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान से मिली.

बयान के अनुसार ‘जनता दर्शन’ में 50 से अधिक व्यक्ति पहुंचे थे. सहारनपुर से आई महिला ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और जब वह राशन लेने जाती हैं तो राशन डीलर अभद्रता करता है. इस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

शिकायत पर सीएम योगी ने क्या कहा?

इसके अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जनसेवक आमजन से व्यवहार ठीक रखें, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा. बयान के अनुसार सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में सर्वाधिक मामले जमीनी विवाद से जुड़े आए. प्रयागराज से आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ने भी जमीन से जुड़े मामले को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी.

इस पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को इस प्रकरण के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया. शामली से भी एक महिला अपनी शिकायत लेकर आयी थी. महिला ने बताया कि उनके पति असम में तैनात हैं. उन्होंने भी बताया कि प्रयागराज में जमीन ली है, लेकिन कब्जा लेने में परेशानी आ रही है. मुख्यमंत्री ने पत्र लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया.

सीएम योगी ने जनता दर्शन में दिव्यागों की सुनीं समस्याएं

बयान के अनुसार ‘जनता दर्शन’ में दिव्यांग भी पहुंचे थे. गाजीपुर से आये दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप व आवास दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या के समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने उधम यादव को इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी प्रदान की.

जनता दर्शन में कई अन्य जिलों से भी लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. मथुरा से आए कुछ लोगों ने सड़क निर्माण की मांग रखी तो लखनऊ से आए एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया.

मुख्यमंत्री ने इन शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए और शिकायतकर्ताओं को समयबद्ध समाधान उपलब्ध कराया जाए.

योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचना चाहिए: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता दर्शन आम लोगों और सरकार के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है. इसी के माध्यम से सरकार को जमीनी हकीकत की जानकारी मिलती है और जनता का विश्वास भी बढ़ता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनें और समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और संवेदनशीलता प्रशासन की कार्यशैली का हिस्सा होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने जनता से भी अपील की कि वे किसी समस्या या अन्याय की स्थिति में बिना संकोच अपनी बात सरकार के सामने रखें.