लखनऊ।(www.arya-tv.com) महानगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को शोहदों ने स्नातक की छात्रा से छेड़खानी की और विरोध पर उसके हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया। घटना में युवती का हाथ लहूलुहान हो गया। पीडि़ता की तहरीर पर महानगर पुलिस ने वाल्मीकि नगर पेपर मिल कॉलोनी निवासी विशाल शर्मा और सलमान मलिक के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की। इसके बाद विशाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अभी सलमान की गिरफ्तारी शेष है।
पीडि़ता अपने घर से निकली थी, रास्ते में दोनों शोहदों ने उसे रोककर छेड़खानी शुरू कर दी, जिस पर युवती एक शोहदे विशाल का कॉलर पकड़कर उससे भिड़ गई। तभी दूसरे शोहदे सलमान ने ब्लेड से उसके हाथ पर वार कर दिया, जिससे उसकी पकड़ छूट गई और शोहदे भाग गए। इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि दोनों शोहदे कई दिनों से युवती का पीछा कर रहे थे और मौका पाते ही घटना को अंजाम दिया।
दोनों शोहदे बिना नंबर की स्कूटी से आए थे, जबकि छात्रा पैदल जा रही थी। पीडि़त छात्रा पढ़ाई के साथ एक निजी कंपनी में काम भी करती है और वह घटना के समय ड्यूटी पर जा रही थी। पीडि़त युवती के पिता ने बताया कि पूर्व में सलमान और उसके साथी घर में घुसकर उनकी बेटी से छेड़खानी कर चुके हैं और विरोध पर उसके हाथ-पैर बांधकर मारने का प्रयास भी कर चुके हैं।
