24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा में 24 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, लखनऊ में बनाए गए 35 सेंटर

# ## Education

(www.arya-tv.com) CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजूकेशन की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाएं 24 अप्रैल से हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए लखनऊ में 35 सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। 10वीं और 12वीं दोनों के करीब 24 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स इस बार परीक्षा में शामिल होंगे।

24 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर जावेद आलम ने बताया के 24 अप्रैल से शुरू होने जा रही टर्म 2 की परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाओं के लिए लखनऊ में सभी केंद्रीय विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा कैथेड्रल स्कूल, नवयुग रेडियंस, रानीलक्ष्मी बाई स्कूल समेत करीब स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

नकल रोकने के लिए रहेंगे पुख्ता इंतजाम

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार भी तगड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को परीक्षा के दौरान सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को परीक्षा कक्ष के भीतर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र साथ रखना होगा। इसके अलावा भी CBSE की ओर से स्टूडेंट्स को पहले ही दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।