फोन से हो रहा था कैंसर मरीज का इलाज:BAMS डॉक्टर चला रहा था बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की हैं। विभागीय अफसरों ने जब गुडंबा के श्यामा हॉस्पिटल में छापेमारी की। इलाज के नाम पर मरीजों के साथ लापरवाही दिखी। छापेमारी करने वाली टीम को निजी अस्पताल में फोन पर हाल बताकर कैंसर मरीजों को दवाएं लिखी जा रही थी। टीम ने अस्पताल के संचालन पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी अस्पताल की शिकायत

IGRS पोर्टल पर श्यामा हॉस्पिटल की शिकायत हुई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार की टीम श्यामा हॉस्पिटल पहुंची। छापेमारी के हॉस्पिटल के मालिक अनूप कुमार रस्तोगी मिले। टीम ने अनूप से उनकी शैक्षिक योग्यता पूछी तो अनूप ने खुद को BAMS डॉक्टर बताया।

बिना पंजीकरण चल रहा था अस्पताल

हॉस्पिटल में डी फार्मा का छात्र मुकेश कुमार व अमित कुमार मिले। 11 वीं छात्रा सना बानो, डीएचपी छात्रा शिल्पी, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ऋतु सिंह, ओटी टेक्नीशियन प्रथम वर्ष के छात्र मो. नईम भी ड्यूटी करते मिले।

इन लोगों ने बताया कि उन्हें हर माह तीन से पांच हजार रुपए पगार दी जाती है। डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि डॉ. अनूप रस्तोगी के अलावा कोई दूसरा डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था। सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण संबंधी कोई भी दस्तावेज हॉस्पिटल कर्मी नहीं दिखा सके। मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।

फोन से कैंसर मरीजों का इलाज

दो कैंसर पीड़ित हॉस्पिटल में भर्ती मिली। मरीज पुष्पा का इलाज डॉ. नीरज टंडन व बेवी आदर्श का इलाज डॉ. फराज फोन पर दी गई सलाह पर किया जा रहा हैं।

हीमोग्लोबिन जांच में गड़बड़ी की आशंका

मासूम आदर्श के शरीर में खून की कमी थी। जांच में हीमोग्लोबिन 7.5 मिला। डॉक्टरों ने दो यूनिट खून चढ़ाने की सलाह दी। इसके बाद मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की जांच कराई गई। जांच में हीमोग्लोबिन का स्तर 16 पहुंच गया।

विभागीय अफसरों की माने तो खून की जांच और खून की आपूर्ति करने वाले ब्लड बैंक की भी जांच होगी।जानकीपुरम सेक्टर-एच स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर से मरीज की जांच कराई गयी थी।पैथोलॉजी सेंटर को नोटिस जारी की गई है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि श्यामा हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर दी गई है। 24 घंटे में नोटिस का जवाब देना होगा। मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।