भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स की 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का डायमंड जयंती समारोह राजधानी लखनऊ में इतिहास रचने जा रहा है। देश-विदेश से पहुंचे हजारों युवाओं की मौजूदगी ने रविवार को जंबूरी मैदान को वैश्विक सांस्कृतिक संगम में बदल दिया है। सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उद्घाटन करेगीं।
19वीं राष्ट्रीय जंबूरी की शुरुआत के साथ ही लखनऊ का विशाल मैदान स्काउट्स एंड गाइड्स की विश्व राजधानी में बदल गया है। देश के हर राज्य और विदेशों से आए स्काउट्स के रंग-बिरंगे टेंट्स ने एक जीवंत नगरी का रूप ले लिया है, जो ‘विविधता में एकता’ के भारतीय मूलमंत्र को सजीव रूप में दर्शा रही है। प्रतिभागियों की सांस्कृतिक वेशभूषा, लोक कला और पारंपरिक शैली ने पूरे परिसर का माहौल उत्सवधर्मी बना दिया है।
युवा स्काउट्स में जोश और ऊर्जा साफ दिखाई दे रही है। कैंपिंग गतिविधियां, टीमवर्क के प्रदर्शन, अंतरराष्ट्रीय स्काउटिंग मूल्यों का आदान-प्रदान और अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक झलकियां इस आयोजन को वैश्विक पहचान दे रही हैं। आयोजन समिति के अनुसार, यह जंबूरी भारतीय स्काउटिंग को एक नए पटल पर ले जाने वाला है, जहां दुनिया भारत की स्काउटिंग परंपरा, अनुशासन और सेवा भावना को करीब से समझ सकेगी।
पहले दिन स्काउट्स ने सोमवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की रिहर्सल की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छोटी-छोटी प्रस्तुतियां भी हुईं, जिन्होंने दर्शाया कि आगामी दिनों में लखनऊ एक अद्वितीय सांस्कृतिक उत्सव का साक्षी बनेगा।
उपमुख्यमंत्री ने किया जंबूरी हॉस्पिटल का उद्घाटन
रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 100 बेड के सुसज्जित जंबूरी हॉस्पिटल व ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स अनुशासन, सेवा और राष्ट्रनिर्माण की भावना के वाहक हैं और यह जंबूरी उनके समर्पण को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने का मंच बन रहा है।
आज होगा भव्य उद्घाटन, कल जाएंगे योगी
मुख्य कार्यक्रम सोमवार को दोपहर 3 बजे आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जंबूरी का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर स्काउट्स की परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रात में राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित ड्रोन शो विशेष आकर्षण होंगे। 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक संध्या में शामिल होंगे और स्काउट्स एंड गाइड्स को मार्गदर्शन देंगे। 29 नवंबर तक चलेगी, जिसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी।
