(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. यूपी में लगातार हो रहे एनकाउंटर पर भी अखिलेश यादव ने सवाला उठाया और कहा कि हार्टलेस लोगों को गरीबों के दिल का दुख नहीं दिखता है. साथ ही अखिलेश यादव ने अयोध्या में जमीनों की खरीद-बिक्री पर भी सवाल उठाया है.
अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ‘भाजपा और भाजपाईयों ने लूट मचा रखी है. जनता को परेशान करने के लिए रेलवे अलाइमेंट बदल दिया. राजस्व को नुकसान पहुंचाया. गरीबों के मकान छीने जा रहे हैं. अपने लोगों को मालामाल बनाया जा रहा है. सबसे बड़ी लूट जमीनों को लेकर अयोध्या में हुई है.’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए दिमाग चाहिए होता है.
समाजवादी पार्टी के नेता तेज नारायण पांडेय ने कहा कि अयोध्या को लेकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद से अधिकारियों भाजपा नेताओ की आंखें जमीनों पर लग गयी है. जिस जमीन पर सेना युद्धाभ्यास करती थी,फायरिंग रेंज था. वहां की जमीन को भाजपा नेताओं ने प्लॉटिंग कर के उद्योगपतियों को बेच दिया. भाजपा के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने जमीनों की प्लॉटिंग करवा दी. भाजपा सरकार में नेता अधिकारी सेना की जमीन पर कब्जा कर चुके है. प्रॉपर्टी डीलिंग की जा रही है. सस्ते कौड़ियों के दाम पर खरीद कर महंगे प्लाटिंग कर बेचे जा रहे है.