(www.arya-tv.com) LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कालीचरण, शिया कॉलेज और KKV समेत सभी कॉलेजों में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं। KKC में आज आवेदन भरने की लास्ट डेट हैं। वही KKV में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर प्रवेश भी शुरू कर दिए गए हैं।
कालीचरण कॉलेज ने भी स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट सूची जारी की है। इसके अलावा शिया पीजी कॉलेज में आवेदन की अंतिम तारीख 15 जुलाई रखी गई है।
KKC में प्रवेश के लिए आवेदन का अंतिम मौका
श्री जयनारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन का अंतिम दिन बुधवार है। अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट www.jnpg.org.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। KKC में बीए व बीकॉम में 1080, बीएससी की 840 और बीकॉम ऑनर्स व बीबीए आइबी की 60 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन जारी हैं। बीपीएड की 50 सीटों पर दाखिले LU की केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत होंगे।
अवध गर्ल्स में बीए पाठ्यक्रम के प्रवेश आज से
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी। अभ्यर्थी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज में दाखिला लेने जा सकते हैं। प्राचार्या प्रो. बीना राय ने बताया कि अभ्यर्थी 12 से 14 जुलाई तक सुबह 11 से दोपहर 1230 बजे तक आ सकते हैं। 17 से 31 जुलाई तक सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक प्रवेश लिए जाएंगे। प्रो. बीना के अनुसार बीकॉम प्रथम वर्ष में एडमिशन किसी भी कार्य दिवस में लिया जा सकता है।
50% सीट पर सीधे दाखिले
कालीचरण पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो.चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि कॉलेज में मेरिट के आधार पर दाखिले लिए जा रहे हैं। 50 फीसदी सीटों पर सीधे दाखिले होंगे। कॉलेज में बीए की 800 (रेगुलर 500 व 300 सेल्फ फाइनेंस), बीकॉम की 360 (120 रेगुलर व 240 सेल्फ फाइनेंस), बीकॉम ऑनर्स की 60 और बीएलआईएससी व बीजेएमसी में सेल्फ फाइनेंस की 60 सीटें हैं।
फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के बेस पर एडमिशन
शिया पीजी कॉलेज प्रवक्ता डॉ. प्रदीप शर्मा का कहना है कि बीएससी बायो वर्ग में 262, बीएससी गणित वर्ग में 288, बीए में 1046 और बीकॉम में 1020 सीटें हैं। 50 फीसदी सीटों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
KKV यानी बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि बीए की 700 सीटों के सापेक्ष 382, बीएससी गणित की 300 सीटों पर 106, बीएससी बायो की 320 सीटों के लिए 146 और बीकॉम की 240 सीटों पर 131 चयनित अभ्यर्थियों के नाम व पिता के नाम संग सूची जारी की है। बची सीटों पर सीधे दाखिले लिए जा सकेंगे।