सांस की नली में फंसी जीभ का किया ऑपरेशन:गंभीर हालत में रायबरेली से SGPGI पहुंचा था 5 साल का मासूम

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) SGPGI लखनऊ के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच साल के बच्चे का जटिल ऑपरेशन कर जान बचा ली। बच्चे की जीभ हड्डी से अलग होकर सांस की नली में फंस गई थी। करीब 10 डॉक्टरों की टीम को ऑपरेशन करने में करीब चार घंटे लगे। बच्चे का शुरुआती 24 घंटे का का उपचार बिल्कुल निशुल्क किया गया। 2 दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद बच्चे को सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

22 जून को किया गया था भर्ती
ट्रामा के ओरल और मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ. कुलदीप विश्वकर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रायबरेली के बछरांवा निवासी पांच वर्षीय रूद्र सोनी के परिजन उसे गंभीर अवस्था में 22 जून को पीजीआई के ट्रामा सेन्टर लेकर पहुंचे। जांच में पता चला कि बच्चे की जीभ हड्डी से अलग होकर सांस की नली में फंस गई। साथ ही निचले जबड़े की हड्डी टूट गई थी।खून बहुत ज्यादा बह गया था। बच्चे को तुरंत ऑपरेशन थियेटर में ले जाकर डॉ. कुलदीप के अलावा डॉ. अंजली चौधरी, डॉ. सुरेन्द्र जामवाल और डॉ. अनूप दीक्षित, एनेस्थीसिया के डॉ. वंश, डॉ. सुरुचि, डॉ. गनप समेत 11 डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन किया।