शहर में थम नहीं रही चेन-पर्स लूट:गोमतीनगर में तीन घंटे में दो महिलाओं को लूटा, सीसीटीवी में कैद

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  शहर में चेन लूट की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोमवार को गोमतीनगर में बाइक सवार लुटेरों ने तीन घंटे के अंदर दो महिलाओं को निशाना बनाया। रविवार को भी एक युवक ने दुकान पर बैठी वृद्धा की चेन लूटकर भाग गया था। तीनों घटनाओं में संदिग्धों की धुंधली तस्वीर कैद हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला की चेन लूटी

पुलखंड निवासी नीलम राय (74) सोमवार को कॉलोनी स्थित मंदिर गई थीं। दोपहर करीब 12 बजे घर लौटते समय घर के पास ही पीछे से पैदल आए लुटेरे ने गले से सोने की चेन खींच ली। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन लुटेरा साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग निकला। नीलम के पति रविंदनाथ राय ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय के मुताबिक केस दर्ज कर पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीन संदिग्ध नजर आए। इसमें दो युवक बिना नंबर की सफेद अपाचे बाइक से जाते हुए, तो एक दौड़ता हुआ दिखा।

एटीएम से पैसा निकालकर लौटते वक्त लूट लिया पर्स

विशालखंड निवासी प्रची बच्चे के साथ एटीएम से रुपये निकालकर घर जा रहीं थी। एसआर माल के पास प्राची का बाइक सवार लुटेरों ने पर्स लूट लिया। प्राची के मुताबिक वह बेटी के साथ एटीएम से आठ हजार रुपये निकाले थे। लुटेरे के पर्स छीनने पर पीछा किया। इस पर लुटेरे ने मोबाइल निकालकर फेंका और भाग निकले। वह लाल रंग की बाइक से थे। पुलिस ने एटीएम से लेकर वारदात स्थल के बीच के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वहीं पुलिस के मुताबिक प्राची ने देर रात तक तहरीर नहीं दी थी।

दुकान पर बैठी वृद्धा के साथ लूट
रविवार को दिनदहाड़े विभवखंड इलाके के सभा नारायण की पत्नी रविवार को दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान एक युवक दूध लेने के बाहने दुकान पर आया।
उसने मौका पाते ही उनकी चेन लूट ली। सभा नारायण के मुताबिक वह युवक पिछले कई दिनों से दुकान पर आता था। उन्होंने उस पर लूट का शक जाहिर किया है।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड अनिल सिंह के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरों में एक संदिग्ध भागते हुए दिखा। संदेह के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।