(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में महिलाओं के साथ लूट का मामला सामने आया है. जहां रविवार की सुबह बरेली-मुरादाबाद के बीच ट्रेन में सफर कर रही चार महिलाओं से बदमाशों ने सोने की चैन और हाथों के आभूषण लूट लिए. ये वारदात उस वक्त हुई जब ट्रेन सिग्नल नहीं मिलने की वजह से जंगल में खड़ी थी. लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
महिलाओं का आरोप है कि शोर मचाने के बाद भी पुलिस पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे और उनकी मदद नहीं की. जब इन महिलाओं ने सहारनपुर जीआरपी में शिकायत की तो उन्होंने भी मुक़दमा दर्ज नहीं किया. चंडीगढ़ की रहने वाले अंजना समेत चार महिलाओं लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के कोच एस-7 में सफर कर रही थी. इसी दौरान उनके साथ लूट की ये घटना हुई.
ट्रेन में महिलाओं के साथ लूटपाट
महिलाओं का कहना है कि ट्रेन आगे सिग्नल नहीं मिलने की वजह से जंगल में खड़ी थी. इस दौरान चार-पांच बदमाश पहुंचे और खिड़की के पास बैठी महिलाओं के साथ झपटमारी की और उनके गहने लूटकर भाग गए. महिलाओं ने शोर भी मचाया लेकिन पुलिस उनकी मदद के लिए नहीं आई.
इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुईं लूटपाट की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दी. इसके बाद सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ पुलिसकर्मी आए उन्होंने घटना की जानकारी भी ली, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की और कहा कि इसकी शिकायत चंडीगढ़ में करें.
इस मामले पर थाना प्रभारी आरपीएफ मोहित त्यागी ने कहा कि चोरी आदि के मामले जीआरपी थाने में दर्ज किए जाते हैं. उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं हैं. वहीं जीआरपी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि महिलाओं से लूटपाट की सूचना मिली थी. ट्रेन जब सहारनपुर पहुंची तो जीआरपी पुलिस ट्रेन में पहुंची थी. महिलाओं से शिकायत दर्ज कराने को कहा था लेकिन महिलाएं ट्रेन छूटने की बात चली गईं और उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं कराई. उन्होंने रिपोर्ट नहीं दर्ज के आरोप को भी गलत बताया.