पुलिसकर्मी बन टप्पेबाजों ने सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की पत्नी से उतरवाए जेवर,हुए फरार

Uncategorized

(www.arya-tv.com)  आशियाना में बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर रिटायर पीसीएस अधिकारी की पत्नी के जेवर हड़प लिए। यह पूरी वारदात पीड़िता के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि आशियाना के सेक्टर-आई निवासी दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव जिला आपूर्ति अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। वह पत्नी किरण श्रीवास्तव के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे बुजुर्ग किरण सब्जी की दुकान से घर लौटी थीं।

दरवाजे पर ही बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। उन लोगों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए किरण से कहा कि.. इलाके में लूट और हत्या की घटना हुई है और आप सोने के जेवर पहने घूम रही हैं। इतना कहकर बदमाशों ने जबरन किरण से जेवर उतरवाए और कागज की पुड़िया में लपेट कर थमा दिए। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर फुर्र हो गए। घर के अंदर आकर किरण ने पुड़िया खोली तो उसमें सोने के जेवर की जगह कंकड़ भरे थे। पीड़िता के मुताबिक बदमाश उनकी चेन व कंगन हड़प कर चले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सीसी फुटेज कब्जे में ली है। इसके सहारे टप्पेबाजों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।