सिधौली (सीतापुर)।(आरएनएस ) दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट में प्रयुक्त मोटसाइकिल सहित तीनों लुटेरों को गिरिफ्तार कर लिया है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के मनवा तिराहे पर स्थित अंसारी मेडिकोज मेडिकल स्टोर संचालक से तीन बाइक सवार बदमाशों ने 25 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस देर रात तक बदमाशों की तलाश में जुटी रही।
क्षेत्राधिकारी द्वारा सिधौली कोतवाली पर प्रभारी व अटरिया थाना प्रभारी की एक संयुक्त टीम गठित कर लुटरों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा। संयुक्त टीम ने सफलता हासिल करते हुए बालजती गांव के निकट से तीनों अभियुक्तों नरायन तिवारी उर्फ छोटू पुत्र रमाकांत निवासी नसीरपुर थाना कमलापुर योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गगन पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी ग्राम नेवादा थाना कमलापुर व संजय तिवारी पुत्र स्व गिरीश चन्द्र निवासी मुराऊ खेरा थाना अटरिया को गिरफ्तार किया।
लुटेरों के पास से लुटे गये। 25 हजार रुपये एक देशी बारह बोर व एक तीन सौ पन्द्रह बोर व 12 जिंदा कारतूस व एक खोखा सहित लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है