लोनहां आंगनबाड़ी केंद्र बना कूडाघर-विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौन

Lucknow

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर । सरकार द्वारा जहां स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ,वहीं सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत लोनहां में बने आंगनबाड़ी केंद्र में बाउंड्रीवाल न होने से लोगों द्वारा अपने घरों  का कूड़ा करकट डालने लगे है ।जिससे आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है । आंगनबाड़ी केंद्र जनप्रतिनिधि व ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी की उदासीनता के चलते कूड़ादान की शक्ल लेता हुुआ दिखाई पड़ रहा है । ग्रामीणों द्वारा घरों का कूड़ा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में  डालना शुरू कर दिया। जिससे आंगनबाड़ी परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है । यह आंगनबाड़ी केंद्र परिसर तक किसी को भी आना जाना बिल्कुल मुश्किल हो गया है । आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बाउंड्री वाल न होने से छुट्टा आवारा जानवरों का भी अतांक बना रहता है। यही नहीं गांव के फ्री लोग यहां इकट्ट ठ द्ब होकर पूरे दिन जुआ भी खेला जाता है ।इससे आंगन बा डी परिसर में बाउंड्रीवाल न होने के चलते भी आवारा पशुओ द्वारा यहां अपना मलमूत्र करते रहते है ।

यहां पर इस परिसर में कोई भी कभी भी आ जा सकता है । गंदगी का कारण बना रहता है । खाली जगह होने से कुछ देखने ने इस आंगनबाड़ी केंद्र का ऐसा नजारा दिखता है कि यह कोई कूड़ाघर है। इस केंद्र पर दिन में तो किसी भी तरह ए जा सकते है लेकिन रात में केंद्र तक जाना बिल्कुल नामुमकिन हिट्स है कारण इतनी गंदगी है कि बगैर इस मलमूत्र की गंदगी में  पैर धंसे बच नहीं सकता है अगर कोई गया तो बिना स्नान किए उसका म न नहीं मानेगा । जिससे यह परिसर किसी कूड़ेदान से भी कम नहीं लगता है । परिसर में गंदगी भरे माहौल में कोई भी बच्चे व आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी को लेकर प्रशासन आंख मूंदकर बैठा हुआ है । गंदगी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है। तेज हवा चलने पर कचरा केन्द्रों के भीतर तक पहुंच जाता है।इस कचरे उठने वाले दुर्गंध से भी लोग काफी त्रस्त है ।जबकि यहां सफाई कर्मी की तैनाती है ।लेकिन उस सफाई कर्मी द्वारा  इस आंगनबाड़ी केंद्र तक जाना। ही पसंद नहीं करता । गांव के अन्य स्थानों तक ही सफाई करता रहता है ।जिससे यह केंद्र गंदा ही बना रहता है ।
बच्चों आंगनबाड़ी वर्करों को समस्या पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है। इसके अलावा कुछ ग्रामीण एक-दूसरे को देखते हुए यहां पर लगातार गोबर-व अन्य गंदगी डाल रहे हैं। जिससे यह समस्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है।