यूपी कांग्रेस नई टीम के साथ अब 5 दिसम्बर को तय करेगी मिशन 2024 की रणनीति

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. तीन दिसम्बर को इन राज्यों के चुनावी परिणाम भी आ जाएंगे. लिहाजा, अब राजनीतिक दल मिशन 2024 की तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं. इसी क्रम में यूपी कांग्रेस ने भी अब नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का समय बदलकर 5 दिसम्बर तय कर दी है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय नई टीम के साथ मंथन कर 2024 की रणनीति तय करेंगे.

यूपी कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित नई टीम 25 नवंबर को घोषित हुई थी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मिशन 2024 को साधने के लिए नई टीम के साथ मैदान में उतरेंगे. नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव मिलाकर 130 पदाधिकारी हैं. इसके साथ ही अभी सदस्य और आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की जाएगी. फिलहाल 130 पदाधिकारी 5 दिसम्बर को लखनऊ में जुटेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अब नवनियुक्त कार्यकारिणी की बैठक 2 दिसम्बर के बजाए 5 दिसम्बर को होगी.

नई टीम को सौंपा जाएगा जिलों का जिम्मा
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 5 दिसम्बर को ही पदाधिकारियों के दायित्वों को सौंप दिया जाएगा. बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को जिला, मंडल की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके साथ ही भावी कार्यक्रमों पर भी मंत्रणा होगी. वहीं ज्वाईनिंग अभियान को कैसे धार की जा सके, जनता के मुद्दों को उठाना और पार्टी का जनाधार को बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.