राहुल गांधी ने किया फोन, तो मान गईं ममता, के. सुरेश के समर्थन में वोटिंग करेंगे TMC सांसद

# ##

(www.arya-tv.com)लोकसभा स्पीकर के चुनाव से पहले टीएमसी एक बार फिर INDIA के साथ आ गई है। सीएम ममता बनर्जी ने अपने सांसदों को स्पीकर वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद रहने को कहा है। ऐसे में ममता इंडिया के प्रत्याशी के. सुरेश को समर्थन देंगे। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सीएम ममता बनर्जी के साथ करीब 20 मिनट तक फोन पर बातचीत की। माना जा रहा है कि इस बातचीत के बाद ही ममता ने अपने सांसदों को वोटिंग में हिस्सा लेने को कहा है।

बता दें कि स्पीकर पोस्ट पर के सुरेश की दावेदारी के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी ने हमसे संपर्क किए बिना ही के सुरेश को स्पीकर का दावेदार बना दिया। दुर्भाग्य से फैसला एकतरफा है। हालांकि बाद में मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई इंडिया के नेताओं की बैठक में टीएमसी सांसद कल्याण बैनर्जी ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में टीएमसी के अलावा समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव, शिवसेना से अरविंद सांवत, एनसीपी शरद पवार से सुप्रिया सुले, डीएमके से टीआर बालू शामिल हुए थे।

डिप्टी स्पीकर पर आश्वासन चाहता था विपक्ष

दरअसल केंद्र सरकार ने स्पीकर पद के लिए आम सहमति बने इसके लिए राजनाथ सिंह और किरन रिजिजू से समर्थन मांगा था। लेकिन विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद की गांरटी मांग रहा था। वह सरकार से पहले इस मुद्दे पर बात करना चाहता था। ऐसे में दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाई और स्पीकर पद को लेकर विपक्ष ने केरल के कांग्रेस सांसद के सुरेश को प्रत्याशी बना दिया। उन्होंने कुछ देर में ही नामांकन कर दिया। हालांकि टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी नुरुल हुसैन वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि इन्होंने अभी तक सांसद सदस्य के तौर पर शपथ नहीं ली। इसके अलावा सपा के अफजाल अंसारी और दो निर्दलीय सांसद जेल में होने के कारण शपथ नहीं ले पाए।