(www.arya-tv.com) रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 16.75 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। रेलवे में लोको पायलट पर ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमला नगर निवासी गिरीश चंद्र अग्रवाल ने बताया की वो पवनपुत्र आइस एंड कोल्ड स्टोरेज का मुकदमा काफी समय से लड़ रहे थे। मालिक वीरेंद्र कुमार शर्मा और राकेश शर्मा से उनके अच्छे संबंध थे। उन्ही के पास उसकी मुलाकात उनके भांजे विनोद पाठक उर्फ वीके निवासी आगरा कैंट से हुई थी। विनोद पाठक रेलवे में लोको पायलट है। एक साल पहले विनोद पाठक उनके घर आया ।
झांसी में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्ति होने की बात बताई। उसने आश्वासन दिया की उसकी पूरी जान पहचान है और 20 लाख रुपए खर्च कर उनके बेरोजगार बेटे की नौकरी लगवा सकता है। झांसे में आकर बेरोजगार बेटे की नौकरी लगवाने के लिए उन्होंने 16 लाख 75 हजार रुपए कर्ज लेकर दे दिए। शेष पैसा बाद ने देने की बात तय हुई थी।
विनोद ने छह माह में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। छह माह बीतने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने विनोद से बात की। उसने कुछ समय और मांगा। आठ माह तक विनोद लगातार उन्हे गुमराह करता रहा। जब उन्हें लगा कि उनके साथ ठगी हुई तो उन्होंने रुपए वापस मांगे। पंचायत में आरोपी ने तीन चेक पर पांच – पांच लाख रुपया डालकर दे दिया और तय तारीख पर चेक डालने पर पैसे का भुगतान होने की बात कही। शेष एक लाख 75 हजार उसने नकद देने का वायदा किया।
जब पीड़ित ने बैंक में चेक लगाया तो बैंक ने अकाउंट होल्डर द्वारा भुगतान पर रोक लगाने की जानकारी देते हुए चेक वापस कर दिए। आरोपी से बात करने पर वो पैसे हजम हो जाने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर थाना सदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।