लॉकडाउन के बाद भी भारी भीड़ से अवनीश अवस्थी नाराज, लिखा पत्र

## Lucknow UP

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं लोग लॉक डाउन का पूरा पालन नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने नाराजगी जताई है।

उत्तर प्रदेश में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के 5 जिलों को कोरोना फ्री कर दिया गया है। यूपी के 41 जिलों की हालत अभी भी खराब है। यूपी में लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर अवनीश अवस्थी ने खत लिखा है। उन्होंने लॉकडाउन का शक्ति से पालन कराने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 54 नए मरीज सामने आए हैं। शहर में 159 संक्रमित आगरा में सबसे ज्यादा 196 लोग संक्रमित पाए गए हैं।