गाजियाबाद। लॉकडाउन पार्ट टू का आज दूसरा दिन है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा लगातार बढ़ रहा है बावजूद इसके लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। गाजियाबाद में दो और हॉटस्पॉट इलाके हो गए हैं। 27 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
बावजूद इसके लगातार यहां उल्लंघन की तस्वीरें सामने आ रही हैं। राशन की दुकानों पर, या बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा। साहिबाबाद थाने के पास एक डॉक्टर को भी कोरोना हो गया है। गाजियाबाद में हॉटस्पॉट की संख्या 15 हो चुकी है।