एलएलबी का छात्र दे रहा चोरी की वारदातों को अंजाम, पुलिस ने बताई ये बात

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में हाल ही में हुईं चोरी की प्रमुख वारदातों का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार एक एलएलबी (विधि का छात्र) का छात्र महिला मित्र पर खर्चा करने व अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था।

कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार को उसे भोगांव रोड पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से खाद्य सुरक्षा अधिकारी के घर से चोरी की गई पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसकी निशानदेही पर चोरी की कुछ अन्य वारदातों से संबंधित जेवर और नकदी भी मिली।

एसपी अविनाश पांडेय ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करके बताया कि अवाबाग कॉलोनी में बीते कुछ दिनों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की पिस्टल, कारतूस व नकदी चोरी हो गई थी। साथ ही पीडब्ल्यूडी के एई और जिला विद्यालय निरीक्षक के घर भी चोरी हुई थी।

खुलासे के लिए सीओ सिटी अभय नरायण राय के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था। स्वाट टीम प्रभारी आरएन यादव भी अपनी टीम के साथ चोरों की तलाश में जुटे थे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले।