आडवाणी के ९४ वर्ष का होने पर लगा बधाइयों का ताँता

# ## National

(www.arya-tv.com)भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज 94 बरस के हो गए। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह अलग-अलग आडवाणी के घर पहुंचे। आडवाणी को चॉकलेट बेहद पसंद है, इसलिए उनके बर्थडे पर इस साल भी चॉकलेट केक ही काटा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ करीब आधा घंटा गुजारा। इस दौरान उन्होंने पुराने दिनों के दो-तीन किस्से सुनाए। याद किया कि संगठन के विस्तार के लिए कैसे वो और आडवाणीजी मिलकर काम करते थे। प्रधानमंत्री की किस्सागोई के दौरान आडवाणी चुप रहे। उन्होंने अंत में सिर्फ एक शब्द बोला- धन्यवाद।

उपराष्ट्रपति ने केक कटवाया
मोदी हर साल लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचते रहे हैं। आडवाणी पहले गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ते थे, जहां से अभी गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा सांसद हैं। नायडू, शाह, राजनाथ और नड्डा ने आडवाणी के घर के लॉन में ही केक काटा। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आडवाणी का हाथ पकड़कर केक कटवाया।