परिजनों से आजिज युवक का लाइव सुसाइड:फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगाई

# ##

(www.arya-tv.com) वाराणसी में अंतर्जातीय विवाह के बाद परिवार के तानों से आजिज आकर युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया। फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने आत्महत्या की बात कहते हुए पत्नी और पिता समेत परिजनों से माफी मांगी और फिर फंदे पर झूल गया। परिजनों ने जब तक दरवाजा खटखटाया उसका शव पंखे से लटकता मिला। मृतक प्रसिद्ध समाजसेवी लेनिन रघुवंशी का छोटा भाई था।

वाराणसी लालपुर पहड़िया थाना के दौलतपुर निवासी कणाद रघुवंशी (35) ने कुछ महीने पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। परिजनों ने पहले तो शादी का विरोध किया, बाद में कुछ दिन बाद फिर कलह क्लेश शुरू हो गया। कणाद को बेरोजगार होने के अलावा मनमानी शादी के ताने मिलने लगे। पिता और भाई ने घर से निकालने तक की धमकी दे डाली और उसकी पत्नी को भी प्रताड़ित किया।

परिजनों की क्लेश से आजिज युवक अणाद मंगलवार की देर रात फेसबुक पर लाइव आया और सुसाइड का ऐलान करने लगा। उसने देखते ही देखते फंदे को गले में डाला और झूल गया। फेसबुक पर लाइव के चंद सैकेंड में युवक की मौत हो गई। मोहल्ले वालों की सूचना पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजन शव से लिपटकर रोते बिलखते रहे। अभी पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी।

फेसबुक लाइव में बोला, घर और भाइयों से हार गया

अपने घर से हार गया, भाइयों से हार गया और जिन लोगों को अपना मानता था उनसे हार गया। अपनी पत्नी से माफी मांगूंगा, अपने परिवार से और पिता से माफी मांगूंगा। पिता जी मैं आपके लायक कभी नहीं बन पाया जैसा आप चाहते थे। एक रुपये नहीं कमा पाया लेकिन एक लाख की इज्जत करता हूं। रूइया मत, तोके इतना बोलब पापा। हमार मूंछ टाइट रखिया, रूइया मत …. और फिर फंदे पर झूल गया युवक।

शादी के बाद बिगड़ी आर्थिक स्थिति

समाजसेवी लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई कणाद रघुवंशी की मौत को लेकर परिवार ही सवालों के घेरे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना कणाद ने कुछ माह पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया तब से उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई। परिजनों ने हाथ खींच लिया और रोजगार के बिना तमाम समस्याओं से जूझता रहा। पारिवारिक कलहों के साथ नशे का भी आदी हो गया था। परिजनों से हर दिन झगड़ा होने के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।