स्मृति ईरानी समेत मोदी सरकार के 15 मंत्रियों ने चखा हार का स्वाद

# ##

(www.arya-tv.com)  चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान कर दिया है. बीजेपी को 543 सीटों में से 240 पर जीत हासिल हुई है, जबकि कांग्रेस को 99 सीटों पर सफलता मिली है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा था, जिसमें से कई नेताओं को जीत मिली है, जबकि कइयों को हार का स्वाद चखना पड़ा है. आइए आपको उन मंत्रियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जीत और हार मिली है.

  • नागपुर सीट: नितिन गडकरी ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को 1.3 लाख वोटों के अंतर से हराया. गडकरी को 6,55,027 वोट मिले.
  • हमीरपुर सीट: अनुराग ठाकुर ने भी जीत का परचम लहराया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को हराया.
  • सिकंदराबाद सीट: जी किशन रेड्डी ने एक बार फिर से सिकंदराबाद सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 49 हजार वोटों से हराया.
  • गुना सीट: मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह को 5,40,929 वोटों से हराया.
  • बेगुसराय सीट: बिहार की बेगुसराय सीट पर एक बार फिर से गिरिराज सिंह को जीत मिली है. उन्हें यहां से लेफ्ट के उम्मीदवार से 81 हजार वोटों से जीत मिली.
  • डिब्रूगढ़ सीट: सर्बानंद सोनोवाल ने असम की डिब्रूगढ़ सीट पर 2,79,000 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने असम जातीय परिषद के लुरिनज्योति गोगोई को हराया.
  • राजकोट सीट: राजपूत समुदाय को लेकर विवाद खड़ा करने वाले पुरुषोत्तम रुपाला भी 4.8 लाख वोटों के अंतर के साथ जीत गए हैं.
  • रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने यहां से दो बार के सांसद रहे विनायक राउत को हराया. वह 47 हजार वोटों से जीते हैं.
  • उजियारपुर सीट: नित्यानंद राय ने बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के आलोक मेहता को 4,661 वोटों से हराया.
  • नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट: अजय भट्ट ने उत्तराखंड की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3,34,548 वोटों से शिकस्त दी.
  • अलवर सीट: भूपेंद्र यादव ने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ते हुए राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के ललित यादव को 48,282 मतों से मात दी.
  • अरुणाचल पश्चिम सीट: पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस के नबाम तुकी को इस सीट से हराया. उन्हें 1,00,738 मतों से जीत मिली.
  • जोधपुर सीट: गजेंद्र सिंह शेखावत को इस सीट से 1,15,677 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने कांग्रेस के करन सिंह उचियारदा को हराया.
  • बीकानेर सीट: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भी बीकानेर सीट से जीत का स्वाद चखने को मिला. उन्होंने यहां पर 55 हजार वोटों से जीत हासिल की.
  • पोरबंदर सीट: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुजरात के पोरबंदर से 3,83,360 वोटों के आसान अंतर से जीत हासिल की.
  • संबलपुर सीट: ओडिशा के संबलपुर में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बीजू जनता दल (बीजेडी) के प्रणब प्रकाश दास के खिलाफ 1,19,836 वोटों से जीत मिली.
  • धारवाड़ सीट: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक की इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनोद आसुती को 97,324 वोटों के अंतर से हराया.
  • बेंगलुरु उत्तर सीट: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस उम्मीदवार एम.वी. गौड़ा को यहां से शिकस्त दी. उन्हें 2,59,476 वोटों के अंतर से जीत मिली.
  • लखनऊ सीट: बीजेपी उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीट पर 1,35,159 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. वह यहां से तीसरी बार जीते हैं.
  • गांधीनगर सीट: अमित शाह ने इस सीट पर 7.4 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल कर करनामा किया. उन्होंने कांग्रेस की सोनल पटेल को हराया.
  • मुंबई उत्तर सीट: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटिल को 356,996 वोटों के अंतर से हराया.

इन मंत्रियों को मिली हार

  • अमेठी सीट: स्मृति ईरानी को अमेठी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. उन्हें 1.6 लाख वोटों से हार मिली.
  • तिरुवनंतपुरम सीट: केरल की इस सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर से हार मिली. वह 16,077 से ज्यादा वोटों से हार गए.
  • खीरी सीट: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा. वह 34 से ज्यादा वोटों से हारे.
  • बांकुरा सीट: शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार पश्चिम बंगाल की इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती से 32,778 वोटों के अंतर से हारे.
  • खूंटी सीट: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा झारखंड की इस सीट से हार गए. उन्हें 1.4 लाख वोटों से हार मिली.
  • बाड़मेर सीट: कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को भी हार मिली है. वह इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे.
  • नीलगिरी सीट: केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को तमिलनाडु के नीलगिरी में डीएमके के ए राजा के हाथों 2,40,585 लाख वोटों से हार मिली.
  • कूचबिहार सीट: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक को कूच बिहार सीट पर हार मिली. वह टीएमसी उम्मीदवार के हाथों 39 हजार वोटों से हारे.
  • मुजफ्फरनगर सीट: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को इस सीट पर समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक से 24,000 से अधिक मतों से हार मिली.
  • बीदर सीट: केंद्रीय मंत्री भगवंत खूबा को बीदर में कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे ने हराया.
  • मोहनलालगंज सीट: आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आर.के. से हार गए.
  • चंदौली सीट: केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को सपा के बीरेंद्र सिंह के हाथों हार मिली. उन्हें 21,565 वोटों से शिकस्त मिली.
  • भिवंडी लोकसभा सीट: महाराष्ट्र के भिवंडी में पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल पाटिल को एनसीपी (शरद गुट) के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने हराया.
  • जालना सीट: जालना में कांग्रेस के कल्याण वैजनाथ राव काले ने बीजेपी नेता और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे को 109,958 वोटों के अंतर से हराया.
  • डिंडोरी सीट: एनसीपी (शरद गुट) के भास्कर भगारे ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार को 1,13,199 वोटों से हराकर जीत हासिल की.