नगर निगम के सभी 8 जोन के 32 मंदिरों की सूची तैयार, गोमती तट पर होगी आतिशबाजी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए नगर निगम विशेष तैयारी कर रहा है। शहर के 32 मंदिरों को इसके लिए विशेष रूप से सजाया जा रहा है। यहां लाइट लगाने से लेकर आतिशबाजी की जाएगी। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने इसके लिए जोन के हिसाब से मंदिरों के लिए विशेष जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा स्टेडियम के आस-पास के इलाके के साथ शहर के सभी प्रमुख चौराहों को भी सजा दिया गया है। पिछले कई महीने से खराब पड़ी शहीद पथ की स्ट्रीट लाइट को भी दो दिन पहले सही कर दिया गया है।

मंदिरों में भी लाइटें लगाई जाएंगी। नगर आयुक्त ने बताया कि जिन 32 मंदिरों का चयन किया गया है, वह शहर की विशेष मंदिर है। इसके लिए फूलों के साथ लाइट का ऑर्डर दे दिया गया है। इसका खर्च भी नगर निगम उठा रहा है। मेयर संयुक्ता भाटिया की पहल पर इसे किया जा रहा है। इसमें हनुमान सेतु, मनकामेश्वर मंदिर, अमीनाबाद का हनुमान मंदिर, अलीगंज के मंदिर प्रमुख हैं।

लक्ष्मण मेला मैदान में होगी आतिशबाजी

इस दौरान लक्ष्मण मेला मैदान के गोमती तट पर आतिशबाजी होगी। यहां के अलावा सात अन्य जगहों पर आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। इसमें शहर के प्रमुख मैदान और मंदिर शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि कूड़िया घाट पर भी आतिशबाजी होगी। आतिशबाजी करने वालों को इसको लिए कह दिया गया है।

जोन के अनुसार, इन मंदिरों को सजाया जाएगा

जोन एक – हजरतगंज हनुमान मंदिर, वाल्मीकि मार्ग पर शिव मंदिर, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में यहियागंज मंदिर, अमीनाबाद हनुमान मंदिर और राजाराम मोहन राय वार्ड में शिव मंदिर सीबीसीआइडी दफ्तर के पास होटल क्लार्क अवध के सामने शनिदेव मंदिर।

जोन दो – राजाजीपुरम में तडियनदेवी, बालाजी मंदिर, नादान महल रोड सिद्धनाथ मंदिर।

जोन तीन – डालीगंज निराला नगर वार्ड में रामशरण दास मंदिर (छोटा मंदिर), हनुमान सेतु, डालीगंज निराला नगर में रामशरण दास मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, लाला लाजपत राय वार्ड में गुलाचीन मंदिर, विवेकानंदपुरी वार्ड में छोटा हनुमान मंदिर।

जोन चार – गोमती नगर में मुक्‍तेश्‍वर मंदिर, विनय खंड दो में छोटा मंदिर, समता मूलक चौराहा के पास मंदिर, चिनहट के पास शहीद पथ पुल के नीचे मंदिर।

जोन पांच – आलमबाग में मौनी बाबा मंदिर, चंदर नगर में सनातन मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, विष्णु लोक कालोनी में रुद्रेश्वर मंदिर, कृष्णा नगर के सिंधु नगर में सहसोबीर मंदिर।

जोन छह – संतोषी माता मंदिर, बड़ी काली जी मंदिर, बुद्धेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर।

जोन सात – इंदिरा नगर सेक्टर आठ ईश्वरधाम मंदिर, भूतनाथ मंदिर इंदिरा नगर, रिंग रोड कल्याण अपार्टमेंट के पास नील कंठेश्वर मंदिर, मुंशी पुलिया स्थित हनुमान मंदिर।

जोन आठ – विद्यावती वार्ड (तृतीय) चंद्रिका देवी मंदिर, हिंदनगर में शनि देव मंदिर, शारदा नगर वार्ड में लोक कल्याण मंदिर, विद्यावती वार्ड (प्रथम) में महादेव मंदिर।