(www.arya-tv.com)पीएम के आने से पहले लखनऊ को खूबसूरत दिखाने की पहल तेज हो गई है। नगर विकास मंत्री से अभियान चलाकर शहर की 32 प्रमुख शहरों को ठीक करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही बाकी सड़क की मरम्मत के लिए 15 नवंबर का समय दिया गया है। मंत्री ने एक से तीन अक्टूबर तक व्यापक अभियान चलाने की बात कही है। इसको लेकर उन्होंने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जल निगम और एलडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की है। मजे की बात यह है कि जिन सड़कों को सही करने का आदेश दिया गया है, उनमें सभी वो रास्तें है, जिससे कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी लोगों की गाड़ियां गुजरेगी।
लखनऊ में सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो गई है। यहां तक की इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आस – पास 500 मीटर के दायरे में जो सड़क है, उनकी भी स्थिति खराब है। विभूति खंड की सड़कों पर सौ से ज्यादा पेच वर्क की जरूरत है। पांच से सात अक्टूबर तक नगर विकास विभाग का कार्यक्रम है। इसमें प्रदेश सरकार शहरों के विकास पर चर्चा करेगी। इसमें अगले 25 साल का खाका तैयार किया जाएगा। जबकि वास्तव में अभी लखनऊ में 300 से ज्यादा सड़कें बहुत ज्यादा खराब है।
3 दिन सफाई अभियान भी चलेगा
तय हुआ है कि 1 से 3 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पेड़-पौधे और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। प्रमुख चौराहो पर गमले रखे जाएंगे। पार्कों के अंदर सफाई, पौधों की छंटाई के साथ फ्लाई ओवर की साइड वॉल पर पेंटिंग कर उसे सुंदर बनाया जाएगा।
इन सड़कों की होगी मरम्मत
– अमैसी एयरपोर्ट स्टेट गेस्ट हाउस से वीआईपी गेस्ट हाउस तक मार्ग – वीआईपी गेस्ट हाउस से लखनऊ कानपुर मार्ग तक रोड
– अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ मोड़ तक
– कानपुर रोड से कमता तक (शहीदपथ)
– हुसड़िया से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, शहीदपथ सर्विस लेन
– लोहिया पथ से डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल चौराहा और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा
– अयोध्या रोड से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान होते हुए मंत्री आवास तक
– अयोध्या मार्ग और हाईकोर्ट सर्विस लेन
– इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने से औडिट भवन होते हुए लोहिया अस्पताल तक
– सीआरपीएफ कार्यालय और लोहिया संस्थान के बीच का मार्ग
– शहीद पथ सर्विस लेन अहिमामऊ से अर्जुनगंज
– लखनऊ सुलतानपुर मार्ग शहीद पथ से राजभवन तक
– पॉलिटेक्निक से विक्रमादित्य चौराहा, लोहियापथ
– वीआईपी चौराहा से हजरतगंज, महात्मा गांधी मार्ग
– हजरतगंज से टीले वाली मस्जिद तक – टीले वाली मस्जिद से इमामबाड़ा
– समतामूलक चौक से ताज होटल
– 1090 चौराहे से अंबेडकर चौराहा
– अंबेडकर चौराहा से लोहियापथ चौराहा
– अंबेडकर चौराहा से सीएमएस चौराहा होते हुए मनोज पांडेय चौराहा और मिठाई वाला चौराहा
– सीएमएस चौराहा से दयाल पैराडाइज और ग्वारी होते हुए हुसड़िया चौराहा
– हुसड़िया चौराहा से शहीद पथ सर्विस लेन
– दयाल पैराडाइज से शंकर चौराहा होते हुए मनोज पांडेय चौराहा
– आर्यन चौराहा से विधानसभा गेट नंबर 8 होते हुए बापू भवन चौराहा
– बापू भवन चौराहा से स्मार्ट सिटी ऑफिस होते हुए कैसरबाग चौराहा, बीएन मार्ग
– कैसरबाग चौराहे से अमीरुद्दौला लाइब्रेरी और लाल बारादरी होते हुए परिवर्तन चौक, बारादरी मार्ग
– डीएम आवास से तुलसी थिएटर होते हुए परिवर्तन चौक
-परिवर्तन चौक पूरा इलाका
– परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु होते हुए बंधा रोड से डालीगंज पुल
– समतामूलक चौक से बैकुंठ धाम फ्लाईओवर होते हुए नेशनल पीजी कॉलेज तिराहा
-राणा प्रताप मार्ग
– चिरैया ताल मार्ग-नेशनल पीजी तिराहा से एसबीआई मुख्यालय तक