कानपुर का यह अस्पताल हुआ हाइटेक, मरीज करा सकेंगे डीएनए, आरएनए और खून की जांच, लगाया गया लेटेस्ट मशीन

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  यूपी के कानपुर और आस-पास के जनपदों के लिए एक अच्छी खबर है. कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल में अब मरीज को अब जांच कराने में सुविधा होने वाली है. मेडिकल कॉलेज की मेडिकल रिसर्च यूनिट द्वारा कई ऐसे एडवांस मेडिकल उपकरण खरीदे गए हैं, जिनकी मदद से यह सभी जांच मुमकिन हो पाएगा.

डीएनए खून व प्रोटीन की जांच के लिए नहीं करना होगा इंतजार

अभी मरीज को जब भी डीएनए, आरएनए, खून और प्रोटीन की जांच करनी होती है तो उन्हें सैंपल मेडिकल कॉलेज के बाहर अन्य पैथोलॉजी में भेजने पड़ता है और रिपोर्ट आने में टाइम लग जाता है. लेकिन, अब मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिसर्च यूनिट द्वारा एडवांस मेडिकल उपकरण लगाया गया है, जिनकी मदद से अब मेडिकल कॉलेज के अंदर ही यह सभी जांच  हो जाएगी और मरीजों कम समय में रिपोर्ट भी मिल जाएगा.कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने लोकल 18 को बताया कि मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिसर्च यूनिट द्वारा फ्लो साइटो मीटर और आईसीएमएस मशीन खरीदा गया है. फ्लो साइटो मीटर से मरीज के डीएनए और आरएनए के जिनोम की जांच हो सकेगी. वहीं आईसीएमएस मशीन से खून में मौजूद मैटेलिक तत्वों का पता लग सकेगा. इसके साथ ही ऑटोमेटिक केमिकल एनालिसिस से हार्मोन एनालिसिस का पता किया जा सकेगा.  प्रिंसिपल ने बताया कि कानपुर का जीएसबीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला ऐसा राजकीय कॉलेज है, जहां अपनी खुद की मेडिकल रिसर्च यूनिट है और वहां पर यह एडवांस उपकरण मौजूद रहेंगे.