बीएचयू अस्पताल में मरीजों की जिंदगी दांव पर, मोबाइल की रोशनी में ही कर डाला ऑपरेशन

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद स्थित आईएमएस बीएचयू में मरीजों की जिंदगी दांव पर है। यहां ऑपरेशन मोबाइल की रोशनी में किया जाता है।

बीएचयू अस्पताल में एम्स जैसी सुविधाओं की बात तो की जा रही है। कुछ हद तक इस दिशा में काम आगे बढ़ भी गया है लेकिन यहां जो सुविधाएं पहले से हैं, उन्हीं का लाभ पूरी तरह से मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।

इसका एक प्रमाण आईएमएस के दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय में सोमवार को देखने को मिला। यहां एक मरीज के दांत की सर्जरी डॉक्टरों को मोबाइल की रोशनी में करनी पड़ी।

बाकायदा इसका एक वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें मोबाइल का टार्च जलाकर ऑपरेशन किया जा रहा है। फोटो के साथ एक वीडियो अमर उजाला टीम के हाथ लगा जिसमें सर्जरी करने वाले कुछ लोग इस तरह की स्थिति आए दिन होने की बात कह रहे हैं।

बीएचयू ट्रामा सेंटर परिसर स्थित दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय का संचालन किया जाता है। यहां केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों के साथ ही बिहार तक के मरीज बेहतर इलाज के लिए आते हैं।

सोमवार को भी हर दिन की तरह मरीज ओपीडी में चिकित्सक को दिखाने आए। इसमें कुछ मरीजों का ऑपरेशन भी होना था। बताया जा रहा है कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार चिकित्सकों ने एक मरीज की सुबह करीब दस बजे सर्जरी शुरू की।