भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने की हड़ताल, सरकार की नीति नहीं आ रही रास

Bareilly Zone UP

बिजनौर।(www.arya-tv.com) सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम के संगठन एआईआईईए से संबद्ध कर्मचारियों ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपकर देश को बर्बाद करना चाहती है।

हड़ताल के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मेरठ डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन के शाखा सचिव राजकुमार ने कहा कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपकर देश को बर्बाद करना चाहती है। श्रम कानूनों को श्रम संहिताओं में बदलकर देश के सभी कर्मचारियों एवं मजदूरों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार नए पद सृजित नहीं कर पा रही है।

सरकार नई पेंशन नीति से युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है। बैठक की अध्यक्षता नंद गोपाल रस्तोगी ने तथा संचालन राजकुमार ने किया। बैठक में प्रदीप कुमार, यशपाल सिंह, गजे सिंह, मुंशीराम, रोहिताश सिंह, कपिल कुमार, रोहित, विपिन अग्रवाल, ममता रानी, हर्षित चौहान, योगेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि समेत समस्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मौजूद रहे।