आगरा विवि के छात्र नेताओं पर कार्रवाई की मांग: मुकदमा दर्ज करने के लिए क्यों उठ रही है आवाज

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल बोर्ड की एक आकस्मिक बैठक की गई। जिसमें कई छात्र नेताओं के खिलाफ बोर्ड ने आगरा के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को तथाकथित छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि विश्वविद्यालय में शुक्रवार दोपहर दो बजे तथाकथित छात्र नेता सतीश सिकरवार, कैप्टन सिंह बघेल, मुकुल यादव, विपिन यादव, राजन ठाकुर, मानवेंद्र सिंह, आशीष कुमार प्रिंस, हेमंत कुमार, चिराग तोमर, अंकुश गौतम आदि ने कुलपति सचिवालय में अभद्रता की। कुलपति के कक्ष के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया और नारेबाजी में कुलपति कार्यालय पर धरना देते समय गाली और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।

यह था मामला 
विश्वविद्यालय में आए दिन तथाकथित छात्र नेता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं। जिससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और सामान्य विद्यार्थियों में काफी रोष उत्पन्न है। कुछ दिनों पहले भी तथाकथित छात्र नेताओं ने कुलपति कार्यालय का गेट तोड़ने का प्रयास किया था। ताला तोड़कर जबरदस्ती छात्र नेता अंदर घुस आए और कुलपति सचिवालय के कर्मचारियों से अभद्रता की।

परीक्षा विभाग में जबरन प्रवेश करने का प्रयास 
इससे पहले भी कई बार विश्वविद्यालय का माहौल बिगाड़ने का तथाकथित छात्र नेताओं द्वारा प्रयास किया गया है। और विश्वविद्यालय के सम्मानित आचार्य गणों से भी अभद्रता की गई है। साथ ही महिला अधिकारी, सहायक कुलसचिव से कई बार दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।

विवि प्रशासन ने बताया कि छात्र नेताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन का कई बार पुतला फूंकने का भी प्रयास किया गया। परीक्षा विभाग में जबरन प्रवेश करने का प्रयास किया गया। कुछ दिन पहले ही जबरन परीक्षा विभाग में घुसकर परीक्षा विभाग में रखे गोपनीय दस्तावेजों की सुचिता भंग करने का भी प्रयास किया गया। इस तरह की विभिन्न घटनाओं और विश्वविद्यालय संपत्ति से तोड़फोड़ करने के प्रयास की वजह से ही छात्र नेताओं के खिलाफ पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है।