(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कुछ राहत की खबर है, रोजाना आने वाले नए कोरोना एक्टिव मामले में गिरावट देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 19556 नए मामले दर्ज किए गए हैं, पहली जुलाई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि रोजाना मामले 20 हजार से नीचे आए हों। देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 10075116 तक पहुंच गया है।
नए केस घटने के साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी हुई है जिस वजह से कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं और अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे आ गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 11121 की गिरावट दर्ज की गई है और अब 292518 एक्टिव केस बचे हैं। 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 30376 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देश में 9636487 लोग ठीक हो चुके हैं।