- गोसाईगंज में दिखा तेंदुआ,ग्रामीणों में दहशत
(www.arya-tv.com)गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नूरपुर पश्चिम गांव के पास किसान पथ रोड पर नीचे पड़े पाईप में घुसा तेंदुवा देख कर गांव वालों में दहशत का माहौल हो गया। तुरंत ही गांव द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी तभी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पुरंत ही वन विभाग की टीम को फोन कर मौके पर आने की कहा। यह तेंदुआ तीम माह पहले ही देखा गया था और लॉकडॉउन की अवधि से ही इधर उधर घूम रहा था आज अचानक वह यहां पर रखे पाइप के बीच में देखा गया तभी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।