(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में एक तेंदुआ दिखने के बाद लोग दहशत में आ गए हैं। मलीहाबाद के सहिलामऊ और रहमान खेडा गावों के बीच स्थित घने जंगलों में तेंदुए की आहट से रेलवे कर्मचारी और ग्रामीणों मे खासी दहशत है। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और आस पास के ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया।
मलीहाबाद- काकोरी रेलवे ब्लाक हॉल्ट के स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल रहमान ने बताया कि बुधवार सुबह रहमान खेडा के पीछे स्थित रेलवे गेट केबिन मे तैनात कर्मचारी राजेश ने रेलवे लाईन पार करते हुये तेंदुआ देखकर उसकी फोटो खीचीं थी। वहीं दो तीन दिन पहले रेलवे कर्मचारी सतीश पाण्डेय ने भी तेंदुआ को देखे जाने एवं गुर्राहट सुनने की जानकारी थी। उस समय से लाईन के दूसरी ओर ड्यूटी करने वाले कई प्वाइंट मैने रात्रि ड्यूटी करने से मना कर दिया।
लोगों को किया जा रहा जागरूक, देखते ही सूचना देने के निर्देश
मौके पर टीम के साथ छानबीन करने पहुंचे वन विभाग के दुबग्गा रेंजर एस के शर्मा ने बताया छानबीन के दौरान फिलहाल अभी तक कहीं भी प्रत्यक्ष पगचिह्न नहीं मिले है और न तेंदुए के कोई शिकार करने जैसी जानकारी ही मिली है।
कर्मचारियों से बातचीत एवं फोटो देखने के बाद तेंदुए की मौजूदगी तय हो चुकी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि आसपास तेंदुआ दिखाई पड़े तो उसे किसी भी तरह छेड़ने की कोशिश न करें। अकेले निकलने से बचें और जंगल की तरफ जाने बचें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को टीम भेजकर हांका कराने के एवं ढोल बजवाने के साथ सर्च अभियान चलाया जायेगा।