मेरठ के RVC में दिखा तेंदुआ:वीडियो सामने आया, वन विभाग नहीं कर रहा पुष्टि

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में एक बार फिर तेंदुए के आने की आहट सुनाई पड़ रही है। मेरठ RVC सेंटर में तेंदुए का घूमते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो RVC सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो रात का है। इसमें तेंदुआ कैंपस में घूम रहा है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। बता दें अभी 3 दिसंबर को ही टीपी नगर में तेंदुआ आया था।

CCTV में सड़क पर दिखा तेंदुआ
RVC सेंटर में जहां पर तेंदुआ देखा गया वहां पर कुत्तों की ट्रेनिंग से संबंधित विभाग है। CCTV फुटेज में तेंदुआ रात में सड़क पर खड़ा होकर शिकार की टोह लेता नजर आ रहा है। कोहरा भी नजर आ रहा है। सेंटर के अधिकारियों ने वन विभाग को पूरे मामले से अवगत करा दिया है। CCTV फुटेज गुरुवार की बताई जा रही है। वन विभाग 72 घंटे बीतने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है।

वन विभाग नहीं कर रहा पुष्टि
वीडियो मेरठ का ही है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक वन विभाग ने नहीं की है। यह दूसरी बार है जब RVC सेंटर में तेंदुआ आने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि RVC और आसपास के क्षेत्र में वन कर्मियों से कांबिंग कराई जा रही है। कैमरे भी लगाए गए हैं।