‘अखिलेश यादव से भी जान का खतरा’, BJP नेता के सपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप, FIR दर्ज

# ## UP

लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर महामंत्री अमित त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. अमित त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि सपा कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा लगाए गए व्यंगात्मक पोस्टरों को फाड़ दिया, बीच चौराहे पर अराजकता फैलाई और उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी अभद्र भाषा का उपयोग और गालियां दी जा रही हैं.

दरअसल 1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर अमित त्रिपाठी ने लखनऊ के कई चौराहों पर व्यंगात्मक पोस्टर लगाए थे, जिनमें अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई के साथ तंज कसा गया था. इन पोस्टरों के वायरल होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई थी. इसके बाद 1090 चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने इन पोस्टरों को फाड़ दिया और हजरतगंज चौराहे पर लगे पोस्टरों को नगर निगम ने हटा दिया.

धमकी देने का आरोप लगाया

अब इस मामले में अमित त्रिपाठी ने अपनी शिकायत में बताया कि सपा कार्यकर्ताओं ने न केवल उनके पोस्टर फाड़े, बल्कि उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. इसके अलावा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर का पता तलाशा जा रहा है और समाजवादी झंडों वाली संदिग्ध गाड़ियां उनके घर के बाहर देखी गई हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ गालियों और धमकियों का सिलसिला जारी है.

अमित त्रिपाठी ने इन सभी घटनाओं को लेकर हजरतगंज थाने में सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर अराजकता फैलाने, धमकी देने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. त्रिपाठी ने यह भी दावा किया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी उन्हें जान का खतरा है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हजरतगंज थाने में दर्ज एफआईआर  के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लखनऊ पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी.