(www.arya-tv.com) ये कहानी है एक ऐसे युवा की जिस पर कभी कानून का शिकंजा ऐसे कसा गया था कि उस पर गैंगस्टर की धारा लगी थी. कत्ल का आरोप लगा था लेकिन खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए उसने वकालत की पढ़ाई की. जमानत के बाद खुद ही अपने केस की पैरवी की. बारह साल बाद जब वो दोष मुक्त हुआ तो मानों उसका दोबारा जन्म हुआ हो. एलएलएम कर चुका ये युवा अब नेट की तैयारी कर रहा है. इस युवा का कहना है कि वो प्रोफेसर बनकर अपना मुकद्दर संवारेगा.
ये कहानी है बागपत के एक छोटे से गांव किरठल के रहने वाले अमित चौधरी की. अमित पर साल दो हजार ग्यारह में कांस्टेबल की हत्या का आरोप लगा था. इस मामले में अमित दो साल से ज्यादा वक्त तक जेल में रहे लेकिन जमानत मिलने के बाद वकालत की पढ़ाई की. अमित ने अपने केस की पैरवी की और बारह साल बाद अदालत ने उनको दोष मुक्त करार दिया. ये पूरा मामला शुरु होता है शामली जिले में जहां कांस्टेबल की हत्या को लेकर अमित पर आरोप लगा.
अमित पर गैंगस्टर की कानूनी धारा लगी. अमित इस मामले में 17 आरोपियों में से एक बन गए. हत्या की साजिश रचने वाले कुख्यात कैल गिरोह का हिस्सा होने का आरोप लगाते हुए अमित को दो साल से ज्यादा वक्त तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा. जेल में रहते हुए अमित ने सौगंध ली कि वो खुद अपनी पैरवी करेगा. जेल से निकलते ही पहले अमित ने ग्रेजुएशन पूरी की, फिर लॉ और एलएलएम. लॉ के बाद अमित ने अपने केस की पैरवी खुद करते हुए आखिरकार माथे पर लगा दाग मिटा दिया.अमित को सितम्बर दो हजार तेईस को अदालत ने दोष मुक्त करार दिया. साल 2013 में जमानत पर रिहा हुए अमित ने अपने उपर लगे दाग को मिटाने के लिए एक दृढ़ यात्रा शुरू की. कलंक से ऊपर उठकर, उन्होंने खुद को कानून के अध्ययन में शामिल कर लिया. बीए, एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई की. कानूनी ज्ञान से लैस होकर, उन्होंने अपने केस की जिम्मेदारी स्वयं संभाली. अमित कहते हैं कि वो एक समय वकील के रुप में कोर्ट रुम में मौजूद थे जब एक अधिकारी गवाह बॉक्स में खड़े थे, फिर भी वह मुझे पहचान नहीं सके थे.
अदालत ने अमित सहित 13 व्यक्तियों को बरी कर दिया. अमित कहते हैं कि उनका सपना सेना में शामिल होने का था. दो हजार ग्यारह में इसे लेकर वो तैयारी कर रहे थे. अमित कहते हैं कि अब वो आपराधिक न्याय में पीएचडी करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि भगवान ने अन्य दुर्भाग्यशाली लोगों के लिए लड़ने के लिए चुना है. अमित भविष्य में प्रोफेसर बनना चाहते हैं. कह सकते हैं कि गैंगस्टर की धारा का सामना करने वाले इस युवा ने बिलुकल फिल्मी स्टाइल में अब प्रोफेसर बनने की ठानी है.