लखनउ (www.arya-tv.com) राजधानी के नेशनल पीजी कालेज,कालीचरण कालेज के साथ-साथ अब डीएवी डिग्री कालेज भी आगामी सत्र से नए कोर्स की शुरुआत करेगा। यहां सेल्फ फाइनेंस मोड पर बीकाम की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है। इसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लखनऊ विश्वविद्यालय से अनुमति मिलने के बाद यहां नए सत्र ये मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे।
डीएवी डिग्री कालेज की स्थापना 1948 में हुई थी। कालेज के प्राचार्य डा. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि अभी यहां पर बीए, बीएससी और विधि की पढ़ाई होती है। अब बीकाम पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से कालेज में एक निरीक्षण होना बाकी है। उसके बाद वहां से अनुमति मिल जाएगी। कालेज ने बीकाम में 60-60 सीटों के दो सेक्शन की अनुमति का प्रस्ताव दिया है। फाइनल होने के बाद विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार इसकी फीस तय की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में यहां बीए 500, बीएससी 350 और एलएलबी में 180 सीटें निर्धारित हैं।
कालीचरण कालेज : शुरू होगी विधि, बीफार्मा की पढ़ाई
चौक स्थित कालीचरण पीजी कालेज में जल्द ही एलएलबी पांच वर्षीय, बैचलर आफ फार्मेसी सहित कई प्रोफेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय से अनुमति के लिए भेजा जाएगा। इन कोर्सों के संचालन के लिए संसाधन जुटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
कालीचरण कालेज में अभी तक बीए, बीकाम के साथ-साथ परास्नातक में कई कोर्स संचालित हैं। इनमें हां पर स्नातक करीब 3150 विद्यार्थी पढ़ते हैं। प्राचार्य प्रो.चंद्र मोहन उपाध्याय ने बताया कि कालेज में एलएलबी पांच वर्षीय, बीफार्मा के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, टेली सहित कई डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव बनाया गया है। जल्द ही विश्वविद्यालय को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसका फीस स्ट्रक्चर तय करेंगे। चूंकि महाविद्यालय में कई नए भवन बन चुके हैं। इसलिए कोर्स के लिए अन्य संसाधनों की कमियों को दूर कर लेंगे।
सिनेमैटोग्राफी में भी रोजगार की संभावनाएं : प्राचार्य ने बताया कि सिनेमैटोग्राफी डिप्लोमा कोर्स के रूप में शुरू करेंगे। इसमें वीडियो एडिटिंग फिल्म शूट करने से लेकर फोटोग्राफी आदि कई चीजें विद्यार्थियों को सीखने को मिलेंगे। रोजगार की दृष्टि से यह फायदेमंद होगा। इसके लिए जो भी संस्था होगी, उससे संपर्क किया जाएगा।
नैक मूल्यांकन की तैयारी : नए कोर्स शुरूकरने के पीछे का कारण नैक की तैयारी है। वर्ष 2018 में कालेज को बी ग्रेड मिला था। कालेज के प्रबंधक वीके मिश्र के मुताबिक इस बार ए ग्रेड के हिसाब से नैक मूल्यांकन तैयारी जनवरी से शुरू हो जाएगी। वोकेशनल कोर्स सहित छात्रों के लिए कई और नए कोर्स शुरू करने की भी योजना है।