सलमान खान ने धमकियों के बीच खरीदी नई बुलेटफ्रूफ कार:’न‍िसान पेट्रोल’ को विदेश से कराया इम्पोर्ट

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सलमान खान को लगातार जान से मरने की धमकी मिल रही हैं। इन सब के बीच उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में नई बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल कर ली है। सलमान ने ‘निसान’ कंपनी की सबसे महंगी व्हाइट ‘न‍िसान पेट्रोल’ बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है। हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भी मिला था, जिसके बाद भाईजान ने यह बड़ा फैसला लिया है।

सलमान की बुलेटफ्रूफ कार
इस बुलेट प्रूफ गाड़ी की खासियत है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है। साउथ एशिया बाजार में यह एसयूवी सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी को विदेश से इंपोर्ट किया गया है। फिलहाल यह इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है।

भाईजान को आया था धमकी भरा ई-मेल
बता दें, सलमान को 18 मार्च को एक धमकी भरा ई-मेल आया था। इस मामले में गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। पुलिस ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मेल में लिखा था- ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका मिलेगा’।

सलमान ने गैंगस्टर्स की लगातार धमकियों पर की बात
सलमान खान को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। इस बीच बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाईजान ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया- ‘सलमान सर आप पूरे इंडिया के भाईजान हैं। ऐसे में आपको जो धमकियां मिलती हैं, आप उसको कैसे देखते हैं?’

जिसके जवाब में सलमान ने मुस्कराते हुए कहा- ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। बहुत सारों की जान हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं, जो भाई हैं और उनके लिए जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।’ सलमान का जवाब सुन सोशल मीडिया पर फैंस काफी खुश हुए।