(Arya News Lucknow)Praveen
लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि तथा प्रबंधन की परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी। इनके अलावा परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा 28 नवंबर से होगी। लविवि ने शुक्रवार को विधि को छोड़कर अन्य सभी का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया। स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है, जो 15 नवंबर से शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार विधि संकाय का भी कार्यक्रम जल्द जारी कर दिया जाएगा। लविवि ने इस साल से अपने यहां स्नातक स्तर पर पूरी तरह से सेमेस्टर प्रणाली लागू की है। इसलिए प्रथम वर्ष की परीक्षा सेमेस्टर और द्वितीय तथा तृतीय वर्ष की परीक्षा वार्षिक प्रणाली पर होनी है।
इनके साथ ही पीजी तथा प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की परीक्षा भी सेमेस्टर प्रणाली पर होनी है। इनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सोमवार को इनके परीक्षा केंद्रों की घोषणा भी कर दी जाएगी।