वाराणसी में शार्प शूटर गिरधारी का देर रात अंतिम संस्कार, शव लेने लखनऊ गए भाई को हुई दहशत जानिए क्या है कारण

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) लखनऊ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शार्प शूटर कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर का शव बुधवार की देर रात करीब 12.40 बजे चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित उसके आवास पहुंचा। शव के घर पहुंचते ही उसके परिजनों के साथ-साथ उसके चाहने वाले लोगों में कोहराम मच गया। शव लखनऊ से लाने के लिए गिरधारी के भाई राकेश व संजय वहां गए थे। बताया कि वे सहमे हुए थे इसलिए दो दिन तक उन्होंने पुलिस से संपर्क नहीं किया। वहीं लखनऊ पुलिस ने गिरधारी के पिता से बात की, इसके बाद दोनों भाई शव लेने पुलिस के पास पहुंचे। बताया कि उन्हें डर था कि पुलिस कहीं उनको गिरफ्तार न कर ले।

देर रात निकली शव यात्रा

मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए शार्प शूटर कन्हैया विश्वकर्मा के शव वाहन को फूल और मालाओं से सजाया गया था। करीब दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों का काफिला अंतिम यात्रा में शामिल रहा। शव का अंतिम संस्कार देर रात मणिकर्णिका घाट पर किया गया। गिरधारी विश्वकर्मा की अंतिम यात्रा में कई असलहाधारी भी शामिल रहे। कानून व्यवस्था के मद्देनजर एहतियतन गिरधारी विश्वकर्मा के घर पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। पुलिस के द्वारा गिरधारी विश्वकर्मा के शव को उसके गांव तक लखनऊ पुलिस की निगरानी में लाया गया था।

लखनऊ में बीते 6 जनवरी को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ कन्हैया विश्वकर्मा को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया था। पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए उसे सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास लाई थी। पुलिस के अनुसार, जैसे ही गाड़ी रुकी तुरंत उपनिरीक्षक अख्तर उस्मानी को घायल कर गिरधारी विश्वकर्मा उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी। इसके बाद पुलिस उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई थी। गिरधारी एनकाउंटर मामले में गिरधारी के भाई राकेश विश्वकर्मा ने जनपद न्यायाधीश के समक्ष पुलिस आयुक्त समेत 4 अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दाखिल किया है। गिरधारी के भाई ने पुलिस आयुक्त समेत 4 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।