अयोध्या में OPD में मरीजों की संख्या बढ़ी:श्रीराम अस्पताल में रोज पहुंच रहे 800 मरीज

# ## UP

(www.arya-tv.com)  अयोध्या में बारिश के साथ-साथ मौसम में बदलाव के चलते अस्पताल में वायरल फीवर के मरीज की संख्या बढ़ गई है। बुखार लोगों के शरीर को बुरी तरह कमजोर कर रहा है। प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाने के कारण शरीर में स्नोफीलिया की मात्रा बढ़ रही है। जिससे लंबे समय तक लोगों को खासी परेशान कर रही हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, वायरस पूरे शरीर को परेशान कर रहा है। पूरे शरीर में हड्डी के जोड़ो में दर्द, फेफड़े में संक्रमण के साथ सिर में भी दर्द काफी दिन तक सता रहा है। ज्यादातर वायरल के बुखार के चिकनगुनिया डेंगू के लक्षण की तरह दिख रहे हैं। एक व्यक्ति को बुखार होने पर पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है। इस बार का बुखार पिछले सालों की तुलना में ज्यादा समय तक परेशान कर रहा है।

OPD में 70 % मैरिज बुखार से पीड़ित

जिला अस्पताल में आने वाली OPD में 70% मरीज बुखार से पीड़ित पहुंच रहे है। जिला अस्पताल में हर दिन एक हजार से 1200 मरीज ODP में आ रहे है। इसमें 700 से 800 मरीज वायरल है। के आ रहे हैं। वहीं, श्रीराम हॉस्पिटल में भी OPD में 700 से 800 मरीज पहुंच रहे है। इसमें ज्यादातर मरीज वायरल फीवर से है।

बुखार के साथ गले में दर्द और खांसी

श्री राम अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर अनुपम मिश्रा के मुताबिक, वायरस प्रतिरोधक क्षमता को काफी कमजोर कर दे रहा है। बुखार ठीक हो जाने के बाद भी शरीर में स्नोफीलिया की मात्रा बढ़ जाने के कारण खांसी लंबे समय तक चल रही है। उन्होंने बताया कि दूसरा कारण राम नगरी में धूल मिट्टी का ज्यादा उड़ना भी है। इससे भी खांसी के मरीज बढ़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि दूसरा कारण यह भी है कि नाक से लेकर सीने तक सिलिएटिड एपीथिलियम सेल्स होती है।वायरल फीवर के कारण यह नष्ट हो जाती है। इसे दोबारा बनने में 3 से 4 सप्ताह का समय लगता है। इसी कारण बुखार उतरने के बाद भी ज्यादातर लोग खांसी से परेशान हो रहे हैं।