अयोध्या में बसाई जाएगी टेंट सिटी:जमीन के चयन का कार्य शुरू; पीपीपी मॉडल पर बनेगी टेंट सिटी

# ## UP

(www.arya-tv.com) रामनगरी के सरयू तट पर अब वाराणसी की तरह टेंट सिटी बसाई जाएगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। अयोध्या के सरयू तट पर टेंट सिटी व तीर्थ यात्रा सुविधा केंद्र बनाया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से जमीन के चयन का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह टेंट सिटी PPP मॉडल पर विकसित किया जाएगा।

अयोध्या अब विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में देश-विदेश के लोग बड़ी संख्या में अयोध्या आ रहे है। करोड़ों की विकास योजनाएं भी अयोध्या में चल रहे हैं।

अयोध्या में टेंट सिटी से मिलेगी पर्यटकों को सुविधा
सरयू तट पर टेंट सिटी बनने से पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि राम नगरी में भविष्य में पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी का अनुमान है। पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए अयोध्या में टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए जमीन को चिह्नित किया जा रहा है। अभी डिक्लेअर नहीं हुआ है। जगह चयन होने के बाद हम डिक्लेयर होने के बाद सबसे पहले टेंडर निकाला जाएगा, इसके बाद आगे का कार्य शुरू होगा।

2024 में बनकर तैयार होगा टेंट सिटी
आधिकारिक सूत्रों की मानें तो टेंट सिटी के लिए अयोध्या स्थित गुरुद्वारा और चौधरी चरण सिंह पार्क के पास जमीन चिह्नित किया जा रहा है। हालांकि अभी इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। अधिकारियों के अनुसार जगह चिह्नित होने के बाद में 2024 के अंत तक टेंट सिटी का निर्माण कराया जाएगा। टेंट सिटी के निर्माण को लेकर अधिकारियों का विचार विमर्श से जारी है।

जानिए कहां बनेगी टेंट सिटी
पर्यटन अधिकारी आरपी यादव बताते हैं कि प्रयागराज कुंभ और वाराणसी के तर्ज पर अब अयोध्या में भी टेंट सिटी बनाने का प्रस्ताव है। पीपीपी मॉडल पर टेंट सिटी का निर्माण किया जाएगा। टेंट सिटी में स्थाई तौर पर पर्यटकों को आवासीय सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा रामनगरी में जो श्रद्धालु कल्पवास करते हैं, साथ ही जो मठ मंदिरों में रहते हैं, उनको टेंट सिटी में भी सुविधा दी जाएगी।