उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. थाना सेक्टर 126 इलाके में एक तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो श्रमिकों को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि इस मामले में कोर्ट ने ड्राइवर दीपक को जमानत दे दी है. जानकारी के मुताबिक 25 हज़ार के एक बेल बॉन्ड पर पर जमानत मिली है. इसके अलावा दीपक को 1 और जमानती अगले 2 दिनों में कोर्ट में सबमिट करना होगा. जानकारी के अनुसार, दीपक कार बेचने और खरीदने का काम करता है.
जमानत मिलने के बाद कोर्ट के बाहर आए दीपक से जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह कुछ कहना चाहेंगे… आपको बेल मिल गई है… कुछ भी कहना चाहेंगे आप… दीपक कुछ पछतावा है आपको…? दीपक ने इन सवालों के जवाब न देते हुए सीधे गाड़ी में बैठा और अपने घर की ओर रवाना हो गया.
मामले में दीपक के वकील मयंक पचौरी ने कहा कि कोर्ट ने कोई शर्त नहीं रखी है. सारे आरोप, जमानती थे तो बेल मिलनी ही थी.
कहां हुई थी घटना?
बता दें यह हादसा थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 94 स्थित एम3एम प्रोजेक्ट के पास हुआ. दोनों पीड़ित श्रमिक बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी थी.
इस मामले में घायलों में से एक ने बताया, ‘हम काम से लौट रहे थे. गार्ड ने हमें बताया कि 4-5 बजे के आसपास एक बस आने वाली है, इसलिए उन्होंने मुझे उसका इंतज़ार करने को कहा. इस बीच, अचानक एक कार आ गई. मैं उससे बचने के लिए भाग नहीं सका.उसकी रफ़्तार बहुत ज़्यादा थी. कार को ज़ब्त कर लिया गया है. मुझे कुछ ही देर में मदद मिल गई.मेरे सिर, छाती, हाथ और नाक में चोटें आईं. कार के मेरे ऊपर से गुज़रने के बाद मेरा पैर टूट गया.’