गोमतीनगर विस्तार स्थित राप्ती अपार्टमेंट निवासी जीएसटी के सहायक आयुक्त के घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई। इस मामले में उन्होंने नौकरानी व उसकी बेटी पर संदेह जाहिर किया है। पत्नी ने पूनम वर्मा ने गोमतीनगर विस्तार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
गोमतीनगर विस्तार स्थित राप्ती अपार्टमेंट में रहने वाले जीएसटी के सहायक आयुक्त गुलाब चंद्र वर्तमान में आगरा में तैनात हैं। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि गुलाब चंद्र, पत्नी व बेटे के साथ राप्ती अपार्टमेंट के फ्लैट में रहते हैं। 15 अकटूबर को उनकी पत्नी ने जेवर का बाक्स चेक किया तो उसमें रखी सोने की करधनी व चेन गायब थी। उन्होंने जेवर को पूरे घर में तलाशा पर कुछ पता नहीं चल सका। उनको शक है कि जेवर उनकी नौकरानी रेखा व उसकी बेटी ने चोरी की हैं। पुलिस ने पूनम की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
