रास्ते में भरा दलदल, शिकायत के बाद भी अब तक एक्शन नहीं

Lucknow

 लखीमपुर। खीरी के विकास खंड मोहम्मदी के ग्राम पंचायत बहादुर नगर में सड़क पर दलदल भरा हुआ है। तहसील मोहम्मदी में तहसील दिवस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसकी विवेचना सचिव ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने की।

बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। तब से न कोई सुनवाई हुई न सड़क बनी। इस मामले में ग्राम प्रधान भी नहीं सुन रहे हैं दलदल में मच्छर कीड़े आदि बैठते हैं। उसमे बीमारी फैलने की भी आंशका है। मकानों के सामने बदबू फैल रही है। साथ ही यातायात भी प्रभावित है। ग्रामीण परेशान हैं दलदल का कारण रास्ते में अतिक्रमण होना व नाली न होना है।