लखीमपुर खीरी : साइबर जालसाजों ने तीन खातों से उड़ाई 57 हजार से ज्यादा की रकम

# ## Agra Zone Bareilly Zone UP

 जिले में साइबर ठगों ने एक ही दिन दो अलग-अलग वारदातों में दो लोगों के तीन बैंक खातों से कुल 57 हजार से अधिक रुपये उड़ा लिए। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पहला मामला मोहम्मदी क्षेत्र का है। मूलरूप से गुजरात के कारंच स्थित जिताली निवासी और फिलहाल मोहम्मदी में रह रहे चंदन कुमार ने बताया कि 8 सितंबर 2025 को अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई  के जरिए उनके दो बैंक खातों से 52,500 रुपये निकाल लिए। इसमें आईसीआईसीआई बैंक खाते से 36 हजार रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा गुजरात ब्रांच से 16,500 रुपये की निकासी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। दूसरी घटना निघासन थाना क्षेत्र में हुई।

गांव माझा निवासी नवजोत सिंह के मुताबिक 8 सितंबर को उनके बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा निघासन शाखा के खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 4,984 रुपये उनकी जानकारी के बिना निकाल लिए गए, जबकि खाते में कुल 5,585 रुपये ही जमा थे। दोनों पीड़ितों ने पुलिस से मामले की गहन जांच कर साइबर ठगों को पकड़ने और उनकी निकाली गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।